धर्मेंद्र बेसुध होकर बंगले के सामने खाट पर सोते आए नजर, एक्टर का देसी ठाठ देख फैंस हुए गदगद

Dharmendra viral photo: बॉलीवुड के गरम धरम धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो देखते ही देखते ही वायरल हो गई है. इस तस्वीर में धरम पाजी बेसुध होकर खाट पर लेटे नजर आ रहे हैं.

Dharmendra viral photo: बॉलीवुड के गरम धरम धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो देखते ही देखते ही वायरल हो गई है. इस तस्वीर में धरम पाजी बेसुध होकर खाट पर लेटे नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
dvrdrProject

खाट पर सोते दिखे धर्मेंद्र

Dharmendra viral photo: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस उम्र में भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. एक्टर आए दिन अपनी तस्वीरें वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. कभी परिवार के साथ तो कभी पुराने दोस्तों के साथ धर्मेंद्र अपने फैंस के साथ हर पल साझा करते हुए दिखाई देते हैं. इसी बीच अब हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो इस वक्त सुर्खियों में है. 

Advertisment

खाट पर सोते दिखे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उन्होंने ‘जाट की खाट और ठाठ’से रुबरू कराया है. पोस्ट में उन्होंने बताया है कि जाट को एसी या कार की बड़ी सीटें पसंद नहीं आतीं, बल्कि खुली हवा में सोना पसंद करता है. और ऐसा ही नजारा कुछ तस्वीर में भी देखने को मिला है. धर्मेंद्र इस तस्वीर में खाट पर बेसुध होकर सोते नजर आ रहे हैं. जबकि उनके पास AC की बड़ी कार खड़ी दिखाई दे रही है, फिर भी सुकून पाने के लिए उन्होंने AC छोड़कर खाट पर सोना ही चुना. वहीं पीछे पेड़ों के बीच एक बंगला भी नजर आ रहा है जहां एक आदमी खड़े होकर धर्मेंद्र को देख रहा है. धरम पाजी की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर किसी शूट की लग रही है, जहां थोड़ी रिलेक्स मिलते ही एक्टर खाट पर चैन की नींद लेते नजर आ रहे हैं. 

बाॅबी ने तस्वीर पर लुटाया प्यार

इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा है- ‘जाट को एसी वाली इंपाला की बड़ी सीटों की बजाए दरखतों की खुली हवा में खाट पे ठाठ से नींद आती है.’ धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैंस अब खूब प्यार दे रहे हैं. वहीं उनके बेटे बाॅबी देओल ने भी उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. बाॅबी ने इस पोस्ट पर कई हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार लुटाया है. इसके अलावा फैंस भी धरम पाजी की इस सादगी को देख उनपर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र का ये पोस्ट इस वक्त सुर्खियों में है. 

सोने के लिए खरीदी थी कार

बता दें कि धर्मेंद्र ने साल 1964 में बड़ी सीटों वाली इंपाला की कार खरीदी थी ताकि सो सकें. धर्मेंद्र ने साल 2019 में भी अपनी यही तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, और साथ में यह कार खरीदने और अपनी नींद का किस्सा शेयर किया था. 

ये भी पढ़ें- 'L2: एम्पुरान' में हिंदुओं को दिखाया गया विलेन? फिल्म के इन सीन्स पर भड़के लोग, उठी बायकॉट की मांग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dharmendra Bobby deol dharmendra Viral Photo dharmendra sleeping on cot dharmendra ac impala car
      
Advertisment