/newsnation/media/media_files/2025/06/14/v50aaMPCjxpW7HEaFV22.jpg)
Dharmendra On Kissing Scene With Shaban Azmi
Dharmendra On Kissing Scene With Shaban Azmi: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शाबान आज़मी संग आपके किस से हर तरफ बवाल मचा दिया था. वहीं अब एक बार फिर एक्टर ने इस बारे में बात की है. उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि धर्मेंद्र ने इस पर क्या कुछ कहा...
शबाना आजमी संग किस सीन को लेकर बोले धर्मेंद्र
दरअसल, हाल ही में धर्मेंद्र ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में फिल्म में रोमांस को खूबसूरती से पेश किए जाने की तारीफ की और बताया कि किस तरह इस सीन में वाकई इमोशनल मीनिंग छिपे हैं. करण जौहर द्वारा निर्देशित, 2023 की ये फिल्म कॉमेडी और प्यार का एक मजेदार ब्लेंड है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रॉकी और रानी की भूमिका में हैं. वहीं शबाना आज़मी के साथ किस वाली सीन की शूटिंग के अपने एक्सपीरियंस को लेकर धर्मेंद्र ने इसे "एस्थेटिक" बताया और इस बात पर जोर दिया कि 'रोमांस के लिए कोई उम्र नहीं होती.'
'मेरी एक ही किस ने हिला डाला'
धर्मनदृ ने मजाकिया अंदाज में अपने को-स्टार रणवीर सिंह के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा, 'मैंने रणवीर सिंघ को बोला- रणवीर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में, तूने तो बहुत किसेस की हैं, और मेरी एक ही किस ने हिला डाला लोगों को.' उन्होंने आएगी कहा, 'एक तरफ से, वो (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र का किरदार) देवदास की तरह था, वो देवदास जो शराब के नशे में भटकता रहता है, उसे कुछ भी याद नहीं रहता, और फिर वह मर जाता है... यह दुखद है, और यह एक अच्छी कहानी थी.'
ये भी पढ़ें: शबाना आजमी की सौतन ने जावेद अख्तर संग तलाक पर किया खुलासा, हनी ईरानी ने बताया कैसे उजड़ी गृहस्थी