/newsnation/media/media_files/2026/01/25/dharmendra-r-madhavan-and-mammootty-honoured-with-padma-vibhushan-on-this-2026-01-25-19-31-34.jpg)
Padma Awards 2026:
Padma Awards 2026: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर भारत सरकार ने साल 2026 के पद्म अवार्ड्स का ऐलान किया है. इस बार सिनेमा, कला और संस्कृति के क्षेत्र से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों को उनके बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी की नई सूची में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हैं. इन अवार्ड्स का मकसद उन लोगों को सम्मान देना है जिन्होंने अपने काम से देश का नाम रोशन किया और समाज पर गहरी छाप छोड़ी. फिल्मी दुनिया से जुड़े फैंस के लिए ये खबर काफी खास है क्योंकि इसमें कई दिग्गज कलाकारों को जगह मिली है.
धर्मेंद्र को मिला पद्म अवार्ड
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और 'ही-मैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. ये देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में कई यादगार फिल्में दीं ओर हर पीढ़ी के दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई. वहीं, संगीत की दुनिया में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली मशहूर सिंगर अलका याज्ञनिक को पद्म भूषण देने का फैसला किया गया है. अलका ने कई सुपरहिट गानों से हिंदी सिनेमा को नई पहचान दी और आज भी उनकी आवाज लोगों के दिलों में बसी हुई है.
Actor R Madhavan to be conferred with Padma Shri. https://t.co/nQECyYvaO4
— ANI (@ANI) January 25, 2026
आर माधवन को पद्म श्री से किया सम्मान
साउथ सिनेमा से भी कई बड़े नामों को इस बार सम्मान मिला है. मलयालम फिल्मों के दिग्गज एक्टर ममूटी को उनके शानदार एक्टिंग और लंबे योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा गया है. वहीं, एक्टर आर माधवन को पद्म श्री सम्मान दिया जाएगा. आर माधवन ने हिंदी और साउथ दोनों ही सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है. इसके अलावा, एक्टर प्रोसनजीत चटर्जी और दिवंगत एक्टर सतीश शाह को भी मरणोपरांत पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें: अपने देश में थी फिल्म बैन, तो इंडिया आ कर देखी 'बॉर्डर 2' , वायरल हुआ धर्मेंद्र-सनी के जबरा फैन का वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us