उम्र 89 और काम नवजवानों वाले, पूल में धर्मेंद्र का ये अंदाज देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, सनी देओल ने तो कह डाली ये बात

Dharmendra viral video: धर्मेंद्र ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिटनेस से लोगों को हैरान करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में 89 के एक्टर का ये जोश देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Dharmendra viral video: धर्मेंद्र ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिटनेस से लोगों को हैरान करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में 89 के एक्टर का ये जोश देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-29T103458.769

 धर्मेंद्र का जोश देख फैंस हुए हैरान

Dharmendra viral video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल के हैं और इस उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इसके अलावा गरम-धरम सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. इसी बीच अब हाल ही में धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो में एक्टर अपनी फिटनेस से लोगों को हैरान करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

 धर्मेंद्र का जोश देख फैंस हुए हैरान

 धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो वीडियोज शेयर किए है, उसमें वो स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं. सिर पर कैप पहने हुए पूल में एक्टर का अंदाज देखते ही बन रहा है. वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पूल के अंदर  धर्मेंद्र पूरे जोश के साथ एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. 80 प्लस होने के बावजूद, उनके जोश में कोई कमी नहीं दिख रही है. अब दिग्गज एक्टर के वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है. लोग एक्टर की फिटनेस को देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

सनी-बाॅबी ने लुटाया प्यार

वहीं फैंस के अलावा धर्मेंद्र का ये वीडियो देख उनके दोनों बेटे भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. सनी देओल ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'यही तरीका है पापा' और इसके साथ ढेर सारा हार्ट इमोजी बनाया है. वहीं बाॅबी ने इस वीडियो पर क़ॉमेंट सेक्शन में दिल वाला ढेर सारा इमोजी बनाया है. वहीं उनकी बेटी ईशा देओल ने भी इस वीडियो पर खूब प्यार बरसाया है. 

इस उम्र में भी कर रहे जमकर वर्कआउट

बता दें कि उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी धर्मेंद्र जमकर कसरत करते हैं. इसकी झलक सोशल मीडिया पर वो अक्सर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. बीते दिनों उन्होंने जिम में वर्कआउट करते हुए भी अपना एक वीडियो शेयर किया था. वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें पिछली बार दो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा हुई. खासकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तो धर्मेंद्र एक्ट्रेस शबाना के साथ किसिंग सीन करके लंबे समय तक सुर्खियों में बने रहे थे. 

ये भी पढ़ें- Padma Awards 2025: अजीत कुमार, अरिजीत सिंह से लेकर शेखर कपूर तक, इन 17 कलाकारों को पद्म पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi Bobby Deol Sunny Deol latest entertainment news Dharmendra हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Dharmendra age dharmendra swimming pool workout
      
Advertisment