जिंदा हैं Dharmendra, बेटी ईशा देओल ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा- 'झूठी अफवाहें फैलाई जा रही'

Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र को लेकर खबर आ रही थी कि उनका निधन हो गया है. इस बीच एक्टर की बेटी ईशा देओल ने इस खबर को झूठा बताते हुए, एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है.

Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र को लेकर खबर आ रही थी कि उनका निधन हो गया है. इस बीच एक्टर की बेटी ईशा देओल ने इस खबर को झूठा बताते हुए, एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dharmendra-Esha Deol

Dharmendra-Esha Deol Photograph: (Instagram @imeshadeol)

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पिछले काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती है. एक्टर की सेहत को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर खबरें आ गई थी कि एक्टर का निधन हो गया है. लेकिन अब उनकी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर इस खबर का खंडन किया है. ईशा का कहना है कि मीडिया झूठी अफवाहें फैला रही है. साथ ही ईशा ने अपने पिता का हेल्थ अपडेट भी दिया है. 

Advertisment

कैसी है धर्मेंद्र की हालत? 

ईशा देओल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'सोशल मीडिया को गलत खबरें फैलाने की ज्यादा ही जल्दी है. मेरे पिता ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं. हम सभी से गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें. सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया.' बता दें कि धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज तल रहा है. बीती रात एक्टर से मिलने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारें पहुंचे थे. जिनमें शाहरुख खान, सलमान, गोविंदा और अमीषा पटेल का नाम शामिल हैं.

सनी और हेमा मालिनी ने क्या कहा?

बता दें, बीती रात को भी कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धर्मेंद्र के निधन की खबरें आ रही थी. जिसके बात एक्टर के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) की टीम की ओर से बयान जारी किया गया था और कहा था कि एक्टर की हालत स्थिर है. वहीं, धर्मंद्र की पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी पोस्ट कर एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया था. हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पुरानी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं, जो अस्पताल में निगरानी में हैं.'

ये भी पढ़ें- Dharmendra Films: बॉलीवुड के 'ही-मैन' की वो 10 फिल्में, जो आज भी फैंस के दिलों पर करते हैं राज, एक ने तो तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड

Dharmendra Health Update Dharmendra esha deol
Advertisment