धर्मेंद्र छठी क्लास में ही कर बैठे थे इश्क, हेमा-प्रकाश कौर से शादी के बाद भी पहली प्रेमिका की याद में हो उठे थे भावुक

Dharmendra love story: प्रकाश कौर और हेमा मालिनी से भी पहले धर्मेंद्र एक लड़की से बेइंतहा प्यार करते थे. लेकिन अफ़सोस उनका प्यार भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की भेंट चढ़ गया. लेकिन आज भी धर्मेंद्र अपने इस प्यार को याद कर भावुक हो जाते हैं.

Dharmendra love story: प्रकाश कौर और हेमा मालिनी से भी पहले धर्मेंद्र एक लड़की से बेइंतहा प्यार करते थे. लेकिन अफ़सोस उनका प्यार भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की भेंट चढ़ गया. लेकिन आज भी धर्मेंद्र अपने इस प्यार को याद कर भावुक हो जाते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
dharmendra (2)a

Dharmendra

Dharmendra love story: बॉलीवुड की खूबसूरत लव स्टोरीज़ का ज़िक्र धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बाग़ी इश्क के बिना अधूरा है. ये तो हर कोई जानता है कि हेमा का प्यार पाने की खातिर धर्मेंद्र ने कितने पापड़ बेले थे. वहीं, हेमा मालिनी ने भी जितेन्द्र और संजीव कुमार जैसे कुंवारे अभिनेताओं का प्यार ठुकराकर चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र का हाथ थामा था. भले ही हेमा और धर्मेंद्र की लव-स्टोरी विवादित रही हो, लेकिन इनके प्यार की मिसाल आज भी दी जाती है.

बचपन में ही धर्मेंद्र कर बैठे थे इश्क 

Advertisment
हांलाकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि हेमा मालिनी और प्रकाश कौर से पहले उन्हें किसी और से प्यार हुआ था. यह उनके बचपन का प्यार था, पर भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की भेंट चढ़ गया.

छठी क्लास में धर्मेंद्र को हुआ था पहला प्यार 

धर्मेंद्र को पहला प्यार हमीदा से हुआ था जब वह छठी क्लास में थे और वह आठवीं क्लास में पढ़ती थी. धर्मेंद्र ने अपनी बचपन की इस प्रेम कहानी का खुलासा तब किया था जब वह एक बार सलमान खान के शो 'दस का दम' में गए थे. इतना ही नहीं इस दौरान वह अपने पहले प्यार को याद कर भावुक भी हो गए थे और कहा था कि आज भी उन्हें हमीदा की याद आती है. उनका इस शो से जुड़ा वीडियो क्लिप इस वक़्त सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 

धर्मेंद्र ने सुनाया था अपने पहले प्यार का क़िस्सा 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र अपने पहले प्यार हमीदा को याद करते हुए कह रहे हैं, 'वो क्या थी पता नहीं, पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके, जी चाहता था. वो छात्रा थी 8वीं की और मैं छठी में पढ़ता था. हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी, नाम था हमीदा . यूं ही मुस्करा देती, मैं पास चला जाता. वो खामोश रहती, मैं सिर झुका लेता. वो पूछती कुछ और थी, मैं कह कुछ और जाता था.’ ये सुनकर उनके बेटे बॉबी देओल हंस पड़े.

आज भी दिल के क़रीब हैं हमीदा

इसके आगे धर्मेंद्र कहते हैं कि 'जब मैं चुप हो जाता था तो वो कहती कि उदास मत हो धरम, अभी वक्त है तेरे इम्तिहान में, सब ठीक हो जाएगा. वो चली जाती तो मैं देखता रहता और सोचता रहता कि ये सवाल क्या है यार? फिर पाकिस्तान बन गया, हमीदा चली गई और मुझे मेरे सवाल का मतलब समझ आ गया.’ भले ही , धर्मेंद्र आज हेमा मालिनी और अपनी पहली पत्नी प्रकाश के साथ शादीशुदा हैं, पर उनके दिल में आज भी हमीदा बसी हुई हैं. धर्मेंद्र ने फिर बताया था कि उन्हें अब भी गाहे-बगाहे उसकी याद मीठी चुभन दे जाती है. धर्मेंद्र का यह किस्सा सुनकर सलमान खान भी हैरान रह गए थे और तालियां बजाई थीं. वहीं धर्मेंद्र से क़िस्सा सुनाते- सुनाते भावुक हो गए थे.
Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dharmendra latest news in Hindi Dharmendra Video Hema and Dharmendra Love Story मनोरंजन न्यूज़ dharmendra first love
Advertisment