/newsnation/media/media_files/2025/06/11/UKdw5PvSVQP1EyXttSMv.jpg)
सिद्धू मूसेवाला Photograph: (Social Media)
29 मई 2022... ये वही मनहूस दिन था, जब देश ने एक उभरते हुए सितारे को खो दिया था. इस दिन पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनके गांव जवाहरके के पास गोल्डी बराड़ गैंग के लोगों ने गोलियों से भूनकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी. उस दौरान सिद्धू अपनी काली थार गाड़ी में जा रहे थे. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. भले ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तीन साल बीत गए है, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के बीच जिंदा है. आज भी लोग उनके गानों को बड़े ही चाव से सुनते हैं और उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं.
बिना परमिशन रिलीज हुई सिंगर की डॉक्यूमेंट्री
वहीं आज 11 जून को सिंगर की बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में इस मौक़े पर बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने सिंगर पर बनाई गई डॉक्युमेंट्री के दो पार्ट्स को बिना इजाजत के रिलीज कर दिया है. जी हाँ, आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब के मानसा कोर्ट में उनके बेटे की डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी. बलकौर सिंह ने तर्क दिया कि डॉक्यूमेंट्री उनकी अनुमति के बिना बनाई गई है. वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसमें उनके बेटे की हत्या के बारे में गलत चीजें दिखाई गई हैं. ऐसे में कोर्ट बलकौर सिंह के इस याचिका पर 12 जून को सुनवाई करने वाला था. लेकिन मूसेवाला परिवार के आपत्ती जताने और शिकायतों के बावजूद, बीबीसी ने ये डॉक्यूमेंट्री रिलीज कर दी.इसकी वजह से सिंगर के पिता को बहुत दुख पहुंचा है.
डॉक्यूमेंट्री में क्या-क्या दिखाया गया?
डॉक्यूमेंट्री का पहले एपिसोड का टाइटल 'द किलिंग कॉल' है. इसमें मूसेवाला के शुरुआती जीवन से लेकर पॉपुलैरिटी पाने तक की उनकी जर्नी और उनसे जुड़े विवादों को दिखाया गया है. वहीं बात करे डॉक्यूमेंट्री के दूसरे एपिसोड की तो इसमें मूसेवाला की हत्या से पहले और बाद की सभी घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई है. वही फिल्म में मूसेवाला के कुछ पुराने दोस्तों, पत्रकारों और पंजाब और दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का इंटरव्यू शामिल हैं.
मूसेवाला के बारे में
बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला अपने गाने को लेकर काफी मशहूर थे. उन्होंने बेहद ही कम समय में देश में अपना नाम कर दिया था और इसके साथ ही अपनी गायिकी की दम पर कमाई भी जोरदार की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की कुल संपत्ति 7,87,21,381 रुपये थी.