/newsnation/media/media_files/2025/11/10/dharmendra-condition-is-critical-actor-shifted-to-ventilator-in-hospital-2025-11-10-15-57-18.jpg)
Dharmendra Health Update
Dharmendra Health: सिनेमा के जाने माने एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही है. आपको बता दें कि एक्टर को पिछले हफ्ते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से आईसीयू हैं ताकि लोग उनसे मिलने ना पहुंचे. लेकिन आज सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद परिवार के कुछ सदस्यों का अस्पताल आना जाना बढ़ा है.
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद आज उन्हें ICU वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया है. फिलहाल वो ट्रीटमेंट का रिस्पोंड कर रहे हैं. हालांकि अभी तक एक्टर के परिवार या अस्पताल से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
धर्मेंद्र की अपकमिंंग फिल्म
जैसा कि हम सभी जानते हैं धर्मेंद्र पिछले साढ़े 6 दशकों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अपने इतने लंबे करियर में उन्होंने ढेरों बेहतरीन फिल्मों के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया है. पिछले कुछ समय से वो अपनी एक अपमकिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं, जिसका नाम है ‘इक्कीस’.
श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आने वाले हैं. अगस्त्य इसमें अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आने वाले हैं. अरुण खेत्रपाल को साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था. ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
हेमा मालिनी ने दिया था हेल्थ अपडेट
वहीं बता दें, इससे पहले हेमा मालिनी ने 3 नवंबर को धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया था. एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं इस दौरान जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि धर्मेंद्र की तबीयत कैसी है. तो हेमा मालिनी ने हाथ जोड़कर कहा था- 'ठीक है.'
ये भी पढ़ें: 'मैं तेरा करियर बिगाड़ दूंगा', जब शंकर महादेवन को अमिताभ बच्चन ने दी थी ये धमकी, सिंगर ने शेयर किया किस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us