धर्मेंद्र ने अपने बेटों को छोड़ इस सुपरस्टार से की खुद की तुलना, नाम जानकर होगी खुशी

Dharmendra: धर्मेंद्र ने अपने बोटों सनी देओल और बॉबी को छोड़कर अपनी तुलना बॉलीवुड के सुपरस्टार से की है. चलिए जानते हैं, क्या बोले धर्मेंद्र.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dharmendra d

Dharmendra

Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बी-टाउन का ही-मैन कहा जाता है. एक्टर ने अपने छह दशक के करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और आज 89 की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं. एक्टर को आखिरी बार साल 2024 में  ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ और 2023 में ‘रॉकी-रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. वहीं, अब एक्टर ने अपने बोटों सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी (Bobby Deol) को छोड़कर अपनी तुलना बॉलीवुड के सुपरस्टार से की है. चलिए जानते हैं, क्या बोले धर्मेंद्र.

Advertisment

इस एक्टर से की अपनी तुलना

धर्मेंद्र की लाइफ इतनी ज्यादा इनक्रेडिबल रही है कि उनके फैंस उनकी जर्नी के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे में एक बार एक्टर ने बताया था कि वो अपनी बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं. हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपने किरदार के लिए अपने बेटों सनी या बॉबी में से किसी को भी नहीं चुना. एक्टर ने बताया कि सलमान खान (Salman Khan)उनकी बायोपिक के लिए सबसे बेस्ट हैं. उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि सलमान खान बायोपिक में मेरा रोल कर सकते हैं. वह मेरे प्यारे हैं और उनमें मेरी तरह कुछ आदतें हैं. आप सभी सलमान और उनकी आदतों को अच्छी तरह से जानते हैं.'

dharam

कैसी है धर्मेंद्र-सलमान की बॉन्डिंग

बता दें, धर्मेंद्र और सलमान के बीच बेहद ही अच्छी बॉन्डिंग है. सलमान धर्मेंद्रे को बेहद पसंद करते हैं, कई बार एक्टर को उनके साथ स्पॉट किया गया है वो धर्मेंद्र का बेहद ख्याल रखते हैं. सलमान के शो बिग बॉस मे भी जब-जब धर्मेंद्र आए हैं, तो दोनों को साथ देख फैंस बेहद खुश हो जाते हैं. एक बार बॉबी देओल ने भी बताया था कि सलमान उनके पिता धर्मेंद्र से बेहद प्यार करते हैं उनका सम्मान करते हैं.

ये भी पढ़ें- इस उम्र में अकेले फार्म हाउस में जीवन बिता रहे धर्मेंद्र, देखिए कितने एकड़ में है फैला
Dharmendra age Dharmendra Bobby deol dharmendra Entertainment News in Hindi Entertainment News Actor Dharmendra bollywood news hindi dharmendra biopic Dharmendra actor मनोरंजन खबर Bollywood News मनोरंजन
      
Advertisment