धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश संग कुछ इस अंदाज़ में मनाई 71वीं एनिवर्सरी, कपल की प्यार भरी तस्वीर हुई वायरल

71 Years of Dharmendra-Prakash: धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश की शादी को आज 71 साल हो गए हैं. ऐसे में दोनों ने इस दिन को शानदार तरीक़े से मनाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

71 Years of Dharmendra-Prakash: धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश की शादी को आज 71 साल हो गए हैं. ऐसे में दोनों ने इस दिन को शानदार तरीक़े से मनाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Dharmendra celebrated his 71st anniversary with his first wife Prakash couple picture viral

71 Years of Dharmendra-Prakash

71 Years 0f Dharmendra-Prakash: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी. 12 जून 2025 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. धर्मेंद्र जब 19 साल के थे, तब उनकी शादी प्रकाश से हुई थी. उस दौरान धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत नहीं की थी. वहीं आज इस जोड़ी की शादी को 71 साल पूरे हो गए हैं. इस मौक़े पर उनके बेटे बॉबी देओल ने उनकी प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisment

बॉबी ने शेयर की पापा और मम्मी की तस्वीर 

बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें धर्मेंद्र के गले में फूलों की माला दिख रही है. वहीं प्रकाश उनके कंधे पर हाथ रखकर मुस्कुराती नज़र आ रही हैं. दोनों तस्वीर में काफी खुश नज़र आ रहे हैं. वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए बॉबी ने 
कैप्शन में लिखा, 'शादी की सालगिरह मुबारक हो मां और पापा.’ इस पोस्ट पर फैन्स ने ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. 

चार बच्चों के माता-पिता हैं धर्मेंद्र-प्रकाश

बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं- अभिनेता सनी देओल, अभिनेता बॉबी देओल, बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल. इनमें से सनी और बॉबी बॉलीवुड में सक्रिय हैं, जबकि उनकी बेटियां लाइमलाइट से दूर हैं. हालाँकि चार बच्चों के पिता होने के बावजूद धर्मेंद्र हेमा मालिनी से इश्क कर बैठे थें. हेमा मालिनी के प्यार का जादू धर्मेन्द्र पर कुछ इस कदर चढ़ा था कि उन्होंने ना तो अपनी पहली पत्नी की परवाह की थी और ना ही अपना बसा-बसाया घर टूटने की. दोनों ने साल 1980 में शादी की थी. कहते हैं कि हेमा मालिनी से धर्मेन्द्र के शादी कर लेने के बाद उनके परिवार में भुचाल आ गया था. धर्मेन्द्र को पहली पत्नी प्रकाश कौर और अपने बच्चों की नाराज़गी का सामना भी करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: मां महिमा चौधरी से भी ज्यादा सुंदर हो गई है आर्यना, 18वें बर्थडे की तस्वीर देख लोग बोले- 'इसे हीरोइन बनाओ'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bobby Deol latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें 71 Years 0f Dharmendra-Prakash dharmendra prakash anniversary
      
Advertisment