/newsnation/media/media_files/2025/10/31/dharmendra-admitted-in-breach-candy-hospital-in-mumbai-know-detail-2025-10-31-18-37-00.jpg)
Dharmendra Admitted in Hospital
Dharmendra Admitted in Hospital: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र को शुक्रवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 89 वर्षीय अभिनेता की तबीयत को लेकर जैसे ही यह खबर सामने आई, उनके फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें किसी गंभीर बीमारी के चलते नहीं बल्कि रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जल्द ही 90 साल के होंगे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र, आने वाले 8 दिसंबर को 90 वर्ष के हो जाएंगे. धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के उन कुछ सितारों में से हैं जिन्होंने छह दशकों से अधिक समय तक अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. उनकी ऊर्जा और जोश के चलते अब भी वे बॉलीवुड के सबसे फिट और सक्रिय वरिष्ठ कलाकारों में गिने जाते हैं. परिवार के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि 'धर्मेंद्र पूरी तरह स्वस्थ हैं, यह सिर्फ एक सामान्य मेडिकल जांच थी जो डॉक्टरों की सलाह पर की गई.'
कोई गंभीर बात नहीं
अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में छाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हुए हैं. यह खबर जैसे ही फैली, उनके फैंस के बीच चिंता की लहर दौड़ गई. लेकिन अच्छी बात यह है कि करीबी सूत्रों ने सभी को बताया है कि ये कोई गंभीर बात नहीं है. ये सिर्फ उम्र से जुड़ी सामान्य स्वास्थ्य जांच है. वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं.
धर्मेंद्र का फिल्मी सफर
आपको बता दें कि धर्मेंद्र का फिल्मी सफर 1960 से शुरू हुआ था. उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में काम किया और आज भी एक्टिव हैं. उनकी सादगी, मेहनत और फिटनेस हर किसी के लिए प्रेरणा है. फिलहाल ब्रीच कैंडी अस्पताल से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि घबराने की कोई बात नहीं.
पहले भी हुई थी तबीयत खराब
ये पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया हो. साल 2022 में भी उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के चलते कुछ दिनों के लिए हॉस्पिटल में रहना पड़ा था. उस समय उन्होंने खुद वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी हालत के बारे में बताया था और कहा था कि उन्हें किसी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: कौन हैं सिमर भाटिया? जो ‘इक्कीस’ फिल्म में अगस्त्य नंदा संग करेंगी रोमांस, अक्षय कुमार से भी है कनेक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us