/newsnation/media/media_files/2025/12/07/dharmendra-90th-birthday-special-sunny-bobby-deol-change-the-venue-for-the-celebration-2025-12-07-18-56-38.jpg)
Dharmendra Photograph: (Instagram)
Dharmendra 90th Birthday: हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक ही-मैन धर्मेंद्र को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो खबरें और इमोशनल एक साथ सोशल मीडिया पर तैर रही हैं, वो साफ बताती हैं कि लोगों के दिलों में उनके लिए कितनी गहरी मोहब्बत है, और इसी वजह से जब रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन एक श्रद्धांजलि समारोह के रूप में मनाया जाएगा, तो फैंस का रिएक्शन बिल्कुल वैसा ही था जैसा किसी घर के अपने सदस्य को याद करते समय होता है.
वहीं, देओल परिवार ने इस दिन को सिर्फ एक प्राइवेट फैमिली गैदरिंग करने के बजाय मुंबई में फैंस के लिए खुला रख देने का जो फैसला लिया, वो इस बात का सबूत है कि धर्मेंद्र का रिश्ता अपने दर्शकों के साथ सिर्फ स्टार और फैन वाला नहीं था, बल्कि एक ऐसा जुड़ाव था जिसमें प्यार, अपनापन और सम्मान बराबर बंधा था.
कार्यक्रम को मुंबई शिफ्ट किया
आपको बता दें, पहले खंडाला के फार्महाउस में होने वाले कार्यक्रम को मुंबई शिफ्ट किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस दिन का हिस्सा बन सकें और अपने पसंदीदा स्टार को अपनी तरह से श्रद्धांजलि दे सकें. फैंस के लिए बिना किसी पास, बिना किसी रजिस्ट्रेशन के सीधे आ पाने की सुविधा ने इस पूरे आयोजन को और भी मानवीय बना दिया हैं. जैसे देओल परिवार ये कहना चाहता हो कि 'धर्मेंद्र सिर्फ हमारे नहीं, सबके थे.'
“CELEBRATION OF LIFE” DHARM JI☀️
— Bollywood Legacy Channel (@LegacyChannel_) December 4, 2025
A Special Invite To All Die-Hard Dharmendra Deol Ji Fans From Deol Family,To Come & Celebrate Legend’s Birthday With Them.
A Small Gesture & Token Of Respect From Sunny Deol & Bobby Deol For Fans Who Gave Them Immense Love From Last 67 Yrs.… pic.twitter.com/yUsYS5X89E
Alert ‼️ “CELEBRATION OF LIFE”🎖️
— Bollywood Legacy Channel (@LegacyChannel_) December 6, 2025
Due To Travel Constrains For Fans, Deol Family Has Shifted The Venue For Dharmendra Deol Ji’s 90th Birthday Celebration For Fans☀️
A Kind Gesture From Sons Sunny Deol And Bobby In Respect For All Fans☀️
->Venue: :Dharam ji’s Bungalow, Juhu,… https://t.co/zqnKqsL5Gx
कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक
आपको बता दें, कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से 4 तक रखा गया है और दिलचस्प बात ये है कि इसे किसी भव्य इवेंट की तरह नहीं बल्कि एक शांत, भावनात्मक और सम्मान से भरे मिलने समारोह की तरह रखा गया है, जहां लोग अपने हीरो को याद करते हुए सिर्फ उनकी फिल्मों या डायलॉग्स को नहीं बल्कि उस जिंदादिल इंसान को भी याद करेंगे जो पर्दे के बाहर भी उतना ही बड़ा दिल रखता था. फैंस के लिए ये मौका सिर्फ श्रद्धांजलि का नहीं बल्कि उस पीढ़ी, उस दौर और उन यादों को फिर से जीने का भी है जिसमें धर्मेंद्र ने अनगिनत लोगों की जिंदगी में हंसी, भावनाएं और प्रेरणा भरी है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वो 5 चौंकाने वाले बदलाव, जिन्होंने शो को बना दिया यूनिक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us