Bigg Boss 19: वो 5 चौंकाने वाले बदलाव, जिन्होंने शो को बना दिया यूनिक

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की 5 ऐसी बातें जिन्होंने शो को अब तक के सबसे अलग सीजन की लिस्ट में खड़ा कर दिया है. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं क्या हैं वो 5 बातें.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की 5 ऐसी बातें जिन्होंने शो को अब तक के सबसे अलग सीजन की लिस्ट में खड़ा कर दिया है. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं क्या हैं वो 5 बातें.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bigg Boss 19 season 5 things that missed in show know detail

Bigg Boss 19 Photograph: (Jio Hotstar)

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 आखिर 7 दिसंबर को अपने ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुका है और ऐसा लगा रहा है जैसे पूरे दिन से सोशल मीडिया की हवा ही बदल गई हो, क्योंकि लोग सिर्फ इस बात पर टिके नहीं हैं कि विनर कौन बनेगा बल्कि इस बात पर भी सोच रहे हैं कि आखिर ये सीजन बाकी सभी से इतना अलग क्यों लगा. जब एक-एक करके सीजन के ट्विस्ट याद आते हैं तो एहसास होता है कि  बिग बॉस 19 ने सच में वो सब कुछ दिखाया जो आमतौर पर दर्शक उम्मीद भी नहीं करते थे, इसलिए आज जब फाइनल का माहौल गर्म है, तो आइए देखते हैं इस सीजन की वो पांच बातें जिन्होंने इसे बाकियों से बिल्कुल अनोखा बना दिया.

Advertisment

कोई लव एंगल नहीं 

जी हां, इस बार सबसे पहले तो सबको यही बात खटकी लेकिन बात में यही चीज सबसे दिलचस्प भी बनी कि पूरे सीजन में एक भी रोमांटिक कपल नहीं बना और कंटेस्टेंट्स ने साफ कर दिया कि यहां दिल से ज्यादा दिमाग चलेगा. इसलिए रोमांस वाली फीलिंग्स की जगह टास्क की टकराहट, स्ट्रैटेजी की चालें और गेमप्ले का जोश पूरे सीजन में हावी रहा, जिसे फैंस ने भी खूब एंजॉय किया.

बिग बॉस 19 ने पहली बार कैप्टन 

बिग बॉस 19 ने पहली बार कैप्टन की पोजीशन को सिर्फ टाइटल वाली कुर्सी बनकर नहीं छोड़ा बल्कि शाहबाज, बादशाह, मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना जैसे कैप्टन्स को खुद एक्टिव होकर घर के काम करने पड़े, जो पहले कभी नहीं हुआ था, और इस बदलाव ने कैप्टनसी को भी एक रियल गेम जैसा बना दिया.

बिना जेल वाला बिग बॉस-पहली बार नो पनिशमेंट जोन

पिछले सीजन में जेल का दर सबको सीधा कर देता था लेकिन इस बार न जेल थी न पनिशमेंट, जिससे घर का माहौल अलग ही तरह का हो गया और कंटेस्टेंट्स ने भी थोड़ी खुली हवा में खेला, जो दर्शकों के लिए भी नया अनुभव था.

पहले दिन ही बड़ा ट्विस्ट 

सीजन की सबसे बड़ी शुरुआत इसी से हुई कि पहले ही दिन फरहाना भट्ट को घरवालों ने बाहर कर दिया लेकिन असली खेल तब शुरू हुया जब उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया, और इसी पल ने सीजन को शुरुआत से ही ट्रिकी बना दिया.

इस बार नो डिनर डेट

जहां पिछले सीजन रोमांटिक डिनर डेट्स से भरे रहते थे, वहीं इस बार ऐसा एक भी खास पल नहीं मिला, यहां तक कि गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा की डेट भी नहीं हुई, जिससे साफ था कि इस शो सिर्फ गेम और ग्राउंड लेवल स्ट्रैटेजी पर फोकस रख रहा था.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 फिनाले में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे, सामने आई ये बड़ी अपडेट

Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Grand Finale Bigg Boss 19 winner
Advertisment