New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/16/dBJr5ddYVwvLJEdu5beq.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Dhanashree Verma Video: युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश की डेटिंग अफवाहों के बीच अब धनाश्री वर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो होली पार्टी में ठुमके लगाते नजर आ रही है.
Image Source- Social Media
Dhanashree Verma Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनाश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर लंबे समय से चर्चा में बने हुए है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि कपल का तलाक हो गया है और दोनों ने कानूनी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. हालांकि दोनों ने अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया. इन सबके बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में युजवेंद्र चहल को आरजे महवाश (Rj Mahvash) के साथ देखने के बाद, दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी. वहीं, अब हाल ही में धनाश्री वर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो होली पार्टी में ठुमके लगाते नजर आ रही है. धनश्री का ये वीडियो देख अब यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
धनाश्रीवर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो सिंगर नेहा कक्कड़ संग होली त्योहार सेलिब्रेट करती नजर आ रही है. वीडियो और फोटोज में धनाश्री फूलों से होली खेलती नजर आ रही हैं. धनश्री इस दौरान बेहद खुश नजर आ रही हैं, उनके चेहरे पर मुस्काल झलक रही है. वो डांस औक खूब मस्ती कर रही हैं.लेकिन युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों के बीच उन्हें इस तरह से होली का जश्न मनाता देख कुछ यूजर्स को ये बात पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
धनाश्री का वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-' 'धोखेबाज औरत', दूसरे ने लिखा- 'बहन कुछ भी कर लें, तेरे पाप नहीं धुलेंगे.' तीसरे ने लिखा- 'चहल भाई की सपनों की होली जलाकर, खुद होली खेल रही है. वहीं चौथे ने धनाश्री को धोखेबाज स्त्री कह डाला. बता दें, इस साल जनवरी के महीने में दोनों की तलाक की खबरें वायरल होने लगी थी, यहां तक कि कपल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया था. चहल ने तो धनश्री संग सारी फोटोज डिलीट कर दी थीं. लेकिन धनश्री ने ऐसा नहीं किया है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर उन्हें आए दिन ट्रोल किया जाता है.
'सालार' की री-रिलीज में भी दिखा प्रभास का क्रेज, एडवांस बुकिंग में बिकी हजारों टिकट
मुस्कान बेबी ने इस गाने पर किया जोरदार डांस, लटके-झटके देख दीवाने हुए लोग