धनश्री चहल से तलाक के बाद कर रहीं फिल्म डेब्यू, बोलीं- 'मेरी पहली फिल्म मेरे लिए खास है'

Dhanashree Verma Film Debut: धनश्री वर्मा अब बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें, एक्ट्रेस फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं.

Dhanashree Verma Film Debut: धनश्री वर्मा अब बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें, एक्ट्रेस फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dhanashree varma is making her film debut after divorce from yuzvendra chahal said My first film is special for me.........

Dhanashree Verma Film Debut

Dhanashree Verma Film Debut: कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा पिछले कुछ समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद काफी चर्चा में रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियां में आ गईं हैं, लेकिन इस बार वो किसी और वजह से चर्चाओं में हैं. बता दें, धनश्री वर्मा म्यूजिक वीडियो के बाद अब फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं. इसकी जानकारी धनश्री ने अपने सोशल मीडिया पर खुद शेयर की है. आइए आपको सबकुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

फिल्म से बड़े पर्दे पर एंट्री लेंगी धनश्री

आपको बता दें कि धनश्री वर्मा काफी समय से हैदराबाद में अपनी डेब्यू फिल्म के लिए शूट कर रही थीं. वहीं अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट अपनी और अपनी टीम के साथ फोटोज शेयर की हैं. बता दें, उन्होंने शेयर की गईं पोस्ट में बताया है कि वो दिग्गज फिल्म मेकर दिल राजू के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म से बड़े पर्दे पर एंट्री लेंगी.

'मेरी पहली फिल्म, मेरी खास फिल्म'

धनश्री ने पोस्ट में लिखा - 'और ये रैप अप था. मेरी पहली फिल्म, मेरी खास फिल्म और ये आपके लिए है हैदराबाद. अपनी पहली फिल्म पूरी करने का अहसास अलग होता है. बहुत पंप्ड, एक्साइटेड और नर्वस हूं. अपनी सुपर टीम और दिल राजू प्रोडक्शंस के साथ बेहतरीन समय बिताया. सिनेमाघरों में मिलते हैं. भगवान की योजना.'

फैंस हुए एक्साइटेड

आपको बता दें कि धनश्री वर्मा ने अपनी इस पोस्ट में अपनी फिल्म का नाम और अपने किरदार को लेकर कोई बात नहीं की है. लेकिन अब धनश्री वर्मा की इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और उन्हें विश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस गाने को कहा जाता है दुनिया का सबसे मनहूस गाना, इसने ली थी 100 से ज्यादा लोगों की जान

Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Dhanashree Verma मनोरंजन की खबरें Entetainment news in hindi dhanashree verma and chahal dhanashree verma actress Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Film Debut
      
Advertisment