Devoleena Bhattacharjee on Son Religion: टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने मुंबई जैसे शहर में खुद के दम पर अपना अलग मुकाम बनाया है. वैसे तो देवोलीना कोरियोग्राफर बनने का सपना लेकर मुंबई आई थीं. लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया. देवोलीना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ से की थी, जिसमें वो गुरबानी ढिल्लों के रोल में थीं. इसके बाद देवोलीना ‘साथ निभाना साथिया’ शो में गोपी के किरदार से पर्दे पर छा गईं. शो में उनकी एक संस्कारी बहू की इमेज थी, जिसे लोग आज भी नहीं भूले.
मुस्लिम से शादी के बाद हुई थीं ट्रोल
हालांकि कुछ समय से देवोलीना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. देवोलीना ने साल 2022 में जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की. मुस्लिम से शादी करने की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. लेकिन एक्ट्रेस ने हर ट्रोलिंग का बेबाक अंदाज में सामना भी किया. वहीं, अब देवोलीना एक बच्चे की मां बन चुकी हैं. उन्होंने 2024 दिसंबर में बेटे को जन्म दिया.
एक्ट्रेस से बेटे के धर्म पर पूछा ये सवाल
इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस से उनके बेटे के धर्म को लेकर सवाल किया, जिसका देवोलीना ने बड़े ही बेबाक अंदाज में जवाब दिया है. दरअसल, हाल ही में देवोलीना अपने दोस्त पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. इस दौरान पारस ने एक्ट्रेस से ढेर सारे सवाल किए, लेकिन इसी बीच पारस ने देवोलीना से बेटे के धर्म के बारे में पूछ लिया. उन्होंने पूछा कि आपका बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा? अब्दुल या राम.
देवोलीना ने बताया बेटा अब्दुल बनेगा या राम
पारस छाबड़ा की बात सुनकर देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि 'वो इंडियन बनने वाला है. पूरी तरह इंडियन. भारतीय बनने वाला है. हमारे पास एक बहुत ही सुंदर कॉन्सेप्ट है. अगर हम बोलते हैं ना कि एक तरीके की जिंदगी जीने के लिए आपको एक धर्म चाहिए. लेकिन अगर बच्चे को दोनों ही धर्मों की अच्छी चीजें मिल रही हैं और वो अच्छा सीख रहा है तो वह अच्छा इंसान बनेगा.'मेरा मानना है इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता है.'
एक्ट्रेस के बयान ने जीता हर किसी का दिल
देवोलीना ने कहा कि धर्म को लेकर उनका बेटा बड़ा होकर खुद फैसला ले सकता है. वो कहती हैं- 'हर किसी को अपना एक फैसला लेने का हक होता है. मेरे बच्चे पर मैं क्यों कोई धर्म का भार क्यों थोंपू? या फिर क्यों शाहनवाज अपना धर्म उसके ऊपर डाले? मैं घर पर पूजा करती हूं वो ये देखने वाला है. शाहनवाज नमाज पढ़ते हैं, मस्जिद जाते हैं. वो भी मेरा बेटा देखने वाला है.ऐसे में जब बेटा सोचने समझने वाला होगा तो वह खुद इसका फैसला करेगा.देवोलीना के इस जवाब ने हर किसी का दिल जीत लिया है. फिलहाल हर तरफ उनके इस बयान की ही चर्चा हो रही है. वहीं उनके इस जवाब ने उन ट्रोलर्स की भी बोलती बंद कर दी है जो एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर अक्सर ट्रोल करते हैं.
ये भी पढ़ें- आग में झुलसा सुपरस्टार का 8 साल का मासूम बेटा, फेफड़े में भरे धुंए के कारण बिगड़ी हालत