आग में झुलसा सुपरस्टार का 8 साल का मासूम बेटा, फेफड़े में भरे धुंए के कारण बिगड़ी हालत

Pawan Kalyan's Son Injured: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि वह एक घटना के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इस खबर ने पवन कल्याण के फैंस की चिंता बढ़ा दी है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
Newss Project (73)

आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे

Pawan Kalyan's Son Injured: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के परिवार में एक दुखद घटना घटी है. दरअसल, उनके छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक हादसे का शिकार हो गए हैं. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. फिलहाल सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisment

आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे

बता दें कि पवन कल्याण के बेटे के साथ ये हादसा स्कूल में हुआ है. दरअसल, मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में पढ़ते हैं, जहां हाल ही में भीषण आग लग गई थी. इस दौरान स्कूल में मौजूद कई बच्चों के साथ पवन कल्याण के बेटे भी बुरी तरह से घायल हो गए. जन सेना पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस घटना में मार्क के हाथ और पैर झुलस गए हैं, जबकि धुएं के कारण उनके फेफड़े भी प्रभावित हुए हैं. फिलहाल उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि मार्क शंकर का जन्म 10 अक्टूबर 2017 में हुआ था. उनकी उम्र अभी सिर्फ 8 साल की है.फैंस पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर के जल्दी से ठीक होने की दुआ करते हुए नजर आ रहे हैं.

जल्द सिंगापुर रवाना होंगे पवन

पवन कल्याण के बेटे के साथ ये घटना तब हुई जब वह आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर थे. अधिकारियों और पार्टी के नेताओं ने उनसे तुरंत दौरा रद्द करके सिंगापुर जाने का आग्रह किया. लेकिन, पवन कल्याण ने अपना दौरा रद्द नहीं किया. उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद सिंगापुर जाने का निर्णय लिया है.

जन सेना पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पवन कल्याण ने कल अराकू के पास कुरिडी गांव के आदिवासियों से मिलने का वादा किया था. पहले वे वहां जाकर उनसे मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे." पोस्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ विकास योजनाएं शुरू होनी हैं, इसलिए वे दौरा खत्म करने के बाद ही सिंगापुर जाएंगे. दौरा पूरा करने के बाद वे विशाखापत्तनम पहुंचेंगे, जहां से उनके सिंगापुर जाने की तैयारियां की जा रही हैं.

तेलुगु के कहलाते हैं 'पावर स्टार'

बता दें कि पवन कल्याण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार हैं. उन्हें तेलुगु सिनेमा का 'पावर स्टार' कहा जाता है. वह साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई और राम चरण के चाचा हैं. उन्होंने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत 'अक्कड़ अम्माई लक्कड़' से की थी, जो 1996 में रिलीज हुई थी. पवन कल्याण को सिनेमा जगत में 2 दशक से ज्यादा का समय हो गया है और आज भी फैंस के बीच उनका जलवा कायम है.

ये भी पढ़ें- सुनीता आहूजा ने अपने ही बेटे के डेब्यू पर दिया ऐसा बयान, बोलीं- 'गोविंदा की लिगेसी कैरी करना मुश्किल'

Pawan Kalyan Pawan Kalyan Movie Pawan Kalyan News Pawan Kalyan's Son Injured latest entertainment news Entertainment News in Hindi Pawan Kalyan's Son Injured in singapur
      
Advertisment