प्रेग्नेंसी की वजह से शो से बाहर हुईं देवोलीना, अब इस नई एक्ट्रेस की होगी एंट्री

Devoleena Bhattacharjee Left Chhathi Maiya: देवोलीना भट्टाचार्य छठी मैया में देवी मां के रोल में नजर आ रही थी, लेकिन अब प्रेग्नेंसी की वजह से एक्ट्रेस ने शो को छोड़ दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Devoleena (2)

Devoleena Bhattacharjee Left Chhathi Maiya

Devoleena Bhattacharjee Left Chhathi Maiya: साथ निभाना साथिया की 'गोपी बहू' यानी  पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस शहनवाज शेख के साथ अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. एक्ट्रेस ने 15 अगस्त को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. एक्ट्रेस इन दिनों टीवी शो छठी मैया में देवी मां के रोल में नजर आ रही थी, लेकिन अब प्रेग्नेंसी की वजह से एक्ट्रेस ने शो को छोड़ दिया है. एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि वो अपनी इस प्रेग्नेंसी को छठी मैया का आशीर्वाद मानती है. वहीं, शो में उनकी जगह कौन लेने जा रहा है, ये भी जानते हैं....

Advertisment

देवोलीना को रिप्लेस करेंगी ये एक्ट्रेस 

छठी मैया शो में देवोलीना भट्टाचार्य को देवी मां के रोल में देखा जा रहा था. लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से अब उन्होंने इस शो से एग्जिट ले लिया है. वहीं देवोलीना की जगह  एक्ट्रेस स्नेहा वाघ (Sneha Wagh) नजर आएंगी. इस बात को खुद एक्ट्रेस स्नेहा ने कंफर्म किया है. उन्होंने कहा कि जब मेकर्स ने उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने देवोलीना से परमिशन ली थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'जब मेकर्स ने मुझे अप्रोच किया तो मैंने खुद देवोलीना को कॉल कर परमिशन ली, कि ये रोल करूं कि नहीं. उनका अप्रूवल मिलने के बाद ही मैं आगे बढ़ी. मैंने लुक टेस्ट दिया और मैंने बाकी कई और तरह की तैयारियां की.' बता दें, इस शो में सारा खान, जया भट्टाचार्य, बृंदा दहल, आशीष दीक्षित भी अहम किरदार में नजर आते हैं. 

देवोलीना को मिला छठी मैया का आशीर्वाद

वहीं, कुछ समय पहले देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी, उन्होंने कहा था कि वो इसे छठी मैया (Chhathi Maiya) का आशीर्वाद मानती हैं.  दरअसल, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में देवोलीना ने अपनी प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए कहा था- 'जब मैंने शो छठी मैया साइन किया, मुझे नहीं पता था कि वो एक मैजिक था, अलग पावर थी या क्या था. सीरियल छठी मैया साइन करते ही मैं प्रेग्नेंट हो गई थी. मुझे पता चला कि छठी मैया गर्भ में पल रहे बच्चे की रक्षा करती हैं.

 

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट 'बास्टियन' से चोरी हुई BMW कार, करोड़ों का लगा चूना!

Devoleena Bhattacharjee video Devoleena bhattacharjee Devoleena Bhattacharjee Pregnant Chhathi Maiya chhathi maiya pooja
      
Advertisment