/newsnation/media/media_files/2024/10/28/PuWWdUbRxBBhCTVq9WoP.jpg)
Shilpa Shetty’s Bastian Restaurant
Shilpa Shetty’s Bastian Restaurant: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि एक्ट्रे के के मुंबई में स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट से एक BMW Z4 कार चोरी हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, कार को पार्क किए 1 मिनट ही हुआ था कि उसे चोरी कर लिया है. इस कार की कीमत 80 लाख बताई जा रही है, जो बिजनेसमैन और कार कलेक्टर रुहान खान की थी. फिलहाल कार के मालिक ने इस चोरी को लेकर शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
कैसे चोरी हुई BMW कार
मिली जानकरी के मुताबिक, बिजनेसमैन रुहान 27 अक्तूबर की रात को बास्टियन क्लब पहुंचे थे, उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी थे. CCTV फूटेज के मुताबिक, रुहान ने अपनी कार को वैले पार्किंग के लिए, जिसे स्टाफ ने बेसमेंट में पार्क कर दिया. फिर कार के पार्क होने के एक मिनट के अंदर ही जीप में 2 लोग आए और उन्होंने कार को हैकिंग करके खोला और चोरी करके ले गए. फिर सुबह 4 बजे जब रुहान ने अपनी कार लाने के लिए स्टाफ को कहा तो पता चला कि वो चोरी हो गई है. फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
कोर्ट में जा सकता है मामला
वहीं, खबरें सामने आ रही हैं कि कार के मालिक रुहान के वकील इस मामले को लेकर कार्ट में जा सकते हैं. वकील ने कार को लेकर सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने धमकी दी है की मामला कोर्ट तक जाएगा. ऐसे में अब एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी को पड़ा मिर्गी का दौरा! डांस करते-करते एक्ट्रेस करने लगीं अजीब हरकत, फैंस हुए हैरान