Advertisment

Dev Anand Birth Anniversary: रोमांस के किंग कहलाते थे देव आनंद , 4 एक्ट्रेस के साथ रहा अफेयर; एक ने तो ताउम्र नहीं की शादी

Dev Anand Birth Anniversary: 70 के दशक की ज्यादातर एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस कर चुके देव आनंद असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक थे. चलिए जानते हैं उनके अफेयर के बारे में...

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Devanand

Dev Anand Birth Anniversary

Advertisment

Dev Anand Birth Anniversary: 60-70 के दशक के एक्टर देव आनंद की एक्टिंग के तो लोग दीवाने थे ही, इसके साथ ही वो अपने दौर के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक थे. कहा जाता है कि लड़कियां उनके एक झलक पाने के लिए बेताब रहती थी. देव आनंद(Dev Anand) को रोमांटिक हीरो के तौर पर भी जाना जाता है. उस दौर में  ज्यादातर एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस कर चुके देव आनंद असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक थे. उनके चार को-एक्ट्रेस के साथ मोहब्बत के चर्चे थे. इनमें से जो पहली थी उसने ते जिंदगीभर शादी नहीं की थी. आज देव आनंद के 101वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी रोमांटिक जिंदगी के किस्सों के बारे में...

प्यार के लिए जिंदगी दाव पर लगा दी

एक दौर था जब देव आनंद और सुरैया के प्यार के चर्चे खूब हुआ करते थे. दोनोंने उस दौर में कुछ फिल्में भी साथ की थी और एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देव आनंद उनके प्यार में तब पड़े थे, जब सुरैया ने बताया कि एक्टर ने उन्हें एक नदी में डूबने से बचाया था. दरअसल,  फिल्म 'विद्या' के गाने 'किनारे किनारे चले जाएंगे' की शूटिंग के दौरान जब सुरैया नाव से तालाब में गिर गई थीं तब देव आनंद ने अपनी जान की परवाह किए बिना सुरैया को बचाया था. सुरैया की दादी देव आनंद से उनके रिश्ते के खिलाफ थीं. क्योंकि दोनों के धर्म अलग थे. सुरैया ने इसके बाद जिंदगी भर शादी नहीं की और 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी. 

जीनत आमन को नहीं बताई दिल की बात

सुरैया के बाद देव आनंद  जीनत अमान के प्यार में पड़ गए थे.  देव आनंद फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में काम कर रहे थे और अपनी को-स्टार जीनत अमान को पसंद करने लगे थे. देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'रोमांसिंग विद लाइफ' में एक जगह लिखा है, 'हम एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़ गए थे. अचानक एक दिन मुझे एहसास हुआ कि मैं उनसे प्यार करता हूं और चाहता था कि जीनत से अपने दिल की बात कहूं.'हालांकि उन्होंने जीनत से कभी ये बात नहीं कहीं.  इसके बाद उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ी लेकिन फिर उनकी जिंदगी में कल्पना कार्तिक आई और  वो उनकी मोहब्बत में डूब गए.  दोनों ने तीन साल बाद शादी भी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैं सुनील आनंद और देविना. देव आनंद ने साल 2008 में स्वीकार किया था कि वे जिंदगीभर मोहब्बत में डूबे रहे. साल 2011 में वह इस दुनिया को अलविदा कह गए.

ये भी पढ़ें-  69 की उम्र में मैडम माया बन छाईं रेखा, अपने ग्लैमरस लुक से ऐश्वर्या-आलिया को किया फेल

Dev anand Dev Anand Life story Dev Anand Birthday Special dev anand birth anniversary Entertainment News in Hindi dev anand zeenat aman love story dev anand romantic songs
Advertisment
Advertisment
Advertisment