Robbers using Drones in UP Live: आया 'ड्रोन वाला' चोर है, गांव-गांव में शोर है
Kerala Lottery Result: केरल लॉटरी ले आई लकी नंबरों की लिस्ट, जानें किसने मारी बाजी
झारखंड में चेक डैम डूबने से चार युवक की मौत, गांव ने प्रशासन पर लगाए आरोप
राजस्थान: पांडूरी बंजाराफली स्कूल में प्लास्टर गिरा, हादसा होते-होते बचा
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
सिक्किम: स्वास्थ्य मंत्री ने वृक्षारोपण अभियान की सराहना की
थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष : ट्रंप ने दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से की फोन पर बात, युद्धविराम का किया दावा

69 की उम्र में मैडम माया बन छाईं रेखा, अपने ग्लैमरस लुक से ऐश्वर्या-आलिया को किया फेल

रेखा आज बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं है. रेखा ने इस उम्र में भी आजकल की एक्ट्रेसेस को फेल कर दिया है. रेखा ब्लैक आउटफिट और स्नीकर्स में नजर आई है.

रेखा आज बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं है. रेखा ने इस उम्र में भी आजकल की एक्ट्रेसेस को फेल कर दिया है. रेखा ब्लैक आउटफिट और स्नीकर्स में नजर आई है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
रेखा - ऐश्वर्या (Social Media)रेखा - ऐश्वर्या (Social Media)

रेखा - ऐश्वर्या (Social Media)

रेखा आज बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं है. रेखा ने इस उम्र में भी आजकल की एक्ट्रेसेस को फेल कर दिया है. रेखा ब्लैक आउटफिट और स्नीकर्स में नजर आई है. हर बार की तरह इस बार भी रेखा ने अपनी सदाबहार खूबसूरती का प्रदर्शन किया है. कैमरों में खैद हुईं बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा पब्लिक प्लेस पर काफी कम नजर आती हैं. रेखा के साथ उनकी पर्सनल सेक्रेटरी फरजाना भी थी. दोनों कार से निकलती हुईं कैमरे में दिखीं और जैसे-जैसे पपाराजी के पास आईं, रेखा ने हाथ जोड़कर पपाराजी का अभिवादन किया. अपने अंदाज से उन्होंने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि उन्हें एवरग्रीन एक्ट्रेस क्यों कहा जाता है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग रेखा की तुलना ऐश्वर्या राय से कर रहे है. 

Advertisment

लोगों की थमी निगाहें 

एयरपोर्ट पर रेखा ने जैसे खुद को कैरी किया था, उसके बाद लोगों की नजर उन पर ही थम गई. इस दौरान रेखा वहां खड़े पपाराजी से बातें भी करती दिख रही थीं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज देखकर लोगों ने उनकी खूब तारीफ की है.

ऐश्वर्या से की रेखा की तुलना 

कई लोगों ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कहा है. वहीं कुछ लोगों ने उनकी तुलना एश्वर्या राय से की है. दरअसल हाल ही में ऐश्वर्या राय पेरिस में आयोजित फैशन वीक में नजर आई थीं, जिनकी फोटोज देखकर लोगों ने कहा था- लगता है ये बालों का रोलर हटाना भूल गई. कुछ ने कहा था- ऐसा क्यों लग रहा कि ऐश्वर्या पार्लर में बैठी हुई हैं. 

अपने लुक से ऐश्वर्या आलिया को किया फेल 

लोगों ने रेखा की तस्वीरें देखकर कहा है- सीरियसली , ऐश्वर्या जो पेरिस में दिखीं उनसे तो बहुत अधिक सुंदर तो यहां एयरपोर्ट पर रेखा दिख रही हैं. लोगों ने कहा है- इस उम्र में भी खुद को प्रजेंट करना जानती हैं और इनकी आवाज तो ऐसी है कि किसी को भी इनसे प्यार हो जाए. हाल ही में रेखा मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन में खूब दिखी थीं. इसके अलावा वह कई बार मनीष मल्होत्रा के घर भी आती-जाती दिखा करती हैं.

ये भी पढ़ें - 'अनुपमा' एक्ट्रेस अनघा भोसले बनीं 'माताजी', कृष्ण भक्त बनी एक्ट्रेस ने शादी के लिए रखी ये खास शर्त

ये भी पढ़ें - नागा से सगाई के कुछ दिनों बाद ही शोभिता ने मां बनने की इच्छा की जाहिर, सुनकर चौंके फैंस

Rekha Alia aishwarya Actress Rekha Bollywood actress Rekha Aalia Bhatt Actress Aishwarya Rai
      
Advertisment