'हमेशा मौके की तलाश', Delhi Crime फेम शेफाली शाह के लिए एक्स हस्बैंड ने कही ये बात

Shefali Shah Ex Husband Harsh Chhaya: दिल्ली क्राइम को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड और ओटीटी की दमदार एक्टर शेफाली शाह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

Shefali Shah Ex Husband Harsh Chhaya: दिल्ली क्राइम को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड और ओटीटी की दमदार एक्टर शेफाली शाह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Shefali Shah Ex Husband Harsh Chhaya share post later deleted

Shefali Shah / Harsh Chhaya Photograph: (Instagram)

Shefali Shah Ex Husband Harsh Chhaya: बॉलीवुड और ओटीटी की दमदार एक्टर शेफाली शाह इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका नाम नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है. सालों पहले खत्म हो चूका उनका पहला रिश्ता जो अब अचानक दोबारा चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisment

साल 2000 में हुआ था तलाक 

आपको बता दें, शेफाली और हर्ष की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी. दोनों का तलाक साल 2000 में हो गया था. एक्टर हर्ष छाया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में कही गई बातें लोगों को सीधे शेफाली शाह की और इशारा करती नजर आईं.

हर्ष ने शेयर किया पोस्ट 

इस पोस्ट में लिखा कि, 'एक एक्टर कपल का करीब 25–30 साल पहले तलाक हो गया था. उस वक्त ये बड़ी खबर थी. समय के साथ उनमें से एक इस बारे में बात करने से बचता रहा और यही कहता रहा कि सब खत्म हो चूका है, आगे बढ़ो. लेकिन दूसरी तरफ वो जैसे हमेशा मौके की तलाश में रहती है, कि कोई नई फिल्म रिलीज हो या कहीं मंच पर माइक हाथ में आए, और वो दुनिया को ये बताया कि, ढाई दशक बाद भी उसके साथ कितना बुरा हुआ था.

हाल ही में पता चला कि एक बंगाली महिला निर्देशक, जिसने उस एक्ट्रेस के साथ पहले एक फिल्म बनाई थी, जिसके पति उस फिल्म के निर्माता थे, अनजाने में उस जोड़े की एक पुरानी दोस्त से कह रही थी कि उस एक्ट्रेस का एक्स पति उसे मारता-पीटता था. वो कॉमन दोस्त, जो उस कपल के काफी करीब थी और तलाक की पूरी कहानी जानती थी, उसने उस निर्देशक को बैठकर बताया कि एक्ट्रेस शुरू से लेकर आज तक झूठ बोलती आ रही है. सच ये था कि वो निर्देशक-निर्माता के प्यार में पड़ गई थी और खुद ही घर छोड़कर चली गई थी. उस कहानियां गढ़ने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि ये सब जिंदगी का हिस्सा है. दुनिया को किसी के अतीत से कोई खास फर्क नहीं पड़ता, और सबसे कम फर्क उसके एक्स को. आज भी जब वो अपनी कहानी दोहराती है, तो उसका एक्स और उस दौर के बाकी लइसे मजाक की तरह लेते हैं कि 'लो , फिर शुरू हो गई.' 

ये भी पढ़ें: Dhurandhar के मास्टरमाइंड आदित्य धर हैं कितने अमीर? जानें डायरेक्टर की नेट-वर्थ

Shefali Shah Harsh Chhaya
Advertisment