शिफ्ट की वजह से नहीं, बल्कि इस कारण दीपिका पादुकोण ने छोड़ी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म Spirit

Why Deepika Out From Movie Spirit: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर अब जो सच्चाई सामने आई है उसमें दीपिका पादुकोण के फिल्म से बाहर होने का असली कारण पता चल गया है.

Why Deepika Out From Movie Spirit: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर अब जो सच्चाई सामने आई है उसमें दीपिका पादुकोण के फिल्म से बाहर होने का असली कारण पता चल गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Deepika Padukone this reason left Sandeep Reddy Vanga film Spirit Not because shift time

Why Deepika Out From Movie Spirit

Know Why Deepika Out From Movie Spirit: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि उन्होंने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की मच अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ को ठुकरा दिया है. जहां शुरुआत में बताया गया था कि दीपिका ने ये फिल्म 8 घंटे की फ्लेक्सिबल शिफ्ट की डिमांड पूरी न होने की वजह से छोड़ी है, वहीं अब एक नया खुलासा सामने आया है जो इस पूरे मामले को नई दिशा में ले जा रहा है. तो चलिए बताते हैं क्या पूरा मामला.

फ्लेक्सिबल शिफ्ट नहीं, ये थी असली वजह

Advertisment

एक मीडिया हाउस को करीबी सूत्र ने बताया कि दीपिका को ‘स्पिरिट’ की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई थी और उनके कॉन्ट्रैक्ट की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी थीं. लेकिन तभी उन्हें एटली कुमार के निर्देशन में बन रही अल्लू अर्जुन स्टारर एक बड़ी फिल्म का ऑफर मिला. सूत्र के अनुसार, 'दीपिका को एटली की फिल्म की स्क्रिप्ट 'स्पिरिट' से कहीं ज्यादा दमदार और दिलचस्प लगी. इसके बाद उन्होंने बिना ज्यादा समय गंवाए उस प्रोजेक्ट को साइन कर लिया.'

दोनों फिल्मों को करना पॉसिबल नहीं था

वहीं सूत्र ने ये भी बताया कि दीपिका पादुकोण चाहतीं तो दोनों फिल्मों को साथ लेकर चल सकती थीं, लेकिन शूटिंग शेड्यूल और कमिटमेंट्स के चलते ये संभव नहीं हो पाया. इसलिए उन्होंने ‘स्पिरिट’ को छोड़ने का फैसला किया. हालांकि, बाहर से इस फैसले को फ्लेक्सिबल शिफ्ट्स और कम फीस से जोड़कर देखा गया.

त्रिप्ती डिमरी की हुई एंट्री

ऐसे में दीपिका के प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद मेकर्स ने फिल्म में त्रिप्ती डिमरी को कास्ट कर लिया है. 'कला' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से छाप छोड़ने वाली त्रिप्ती अब ‘स्पिरिट’ में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आएंगी.

दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट 

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने लेडी पुलिस ऑफिसर का दमदार किरदार निभाया. वहीं अब दर्शकों को उनकी अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है, खासकर एटली की अगली बिग-बजट फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी को देखने के लिए.

ये भी पढ़ें: 'सैयारा' वाले अहान पांडे हैं रणबीर कपूर के फैन, एक्टर की पुरानी वीडियो से मिला सबूत

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi atlee kumar Allu Arjun Sandeep Reddy Vanga Deepika Padukone Know Why Deepika Out From Movie Spirit:
Advertisment