Baby Dua: बेटी को सीने से चिपकाए दिखीं मॉम दीपिका पादुकोण, पहली बार सामने आई PHOTO

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल में अपनी बेटी का नाम रिवील किया है. कपल ने बेटी को दुआ पादुकोण सिंह नाम दिया है. हालांकि, मुस्लिम नाम रखने पर उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Deepika Padukone baby girl dua

Deepika Padukone Baby Dua: बॉलीवुड के नये पेरेंट दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फैमिली वेकेशन पर निकल गए हैं. हाल में पहली बार पैपराजी ने दीपिका पादुकोण को उनकी बेटी के साथ स्पॉट किया. दीपिका अपनी बेटी दुआ को सीने से चिपकाए नजर आईं.  कार में बैठे हुए दीपिका ने बेटी को गोद में ले रखा था और उसे प्रोटेक्ट कर रही थीं. फिर भी पैपराजी ने बेटी के साथ दीपिका की पहली तस्वीरें खींच ली. दीपिका और बेबी दुआ की पहली फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारत में Virat-Anushka...छठ मनाने के बाद इंडिया आते ही खाई ये साउथ इंडियन डिश

 दीपिका की बेबी का चेहरा देखने को एक्साइटे हैं फैंस
पैपाराजी ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. यहां कपल बेटी के साथ पहले फैमिली वेकेशन पर जा रहे थे. दीपिका ने कैजुअल लुक में अपनी बेटी दुआ गोद में पकड़ा हुआ था.  वह बेटी को कैमरे की नजर से बचाती नजर आईं. दीपिका अपनी छोटी बच्ची को गोद में लिए हुए थीं, जबकि रणवीर भी उनके साथ थे. तीनों मम्मी-पापा और बेटी कैजुअल लुक में वेकेशन पर जा रहे थे.

कपल के नवजात शिशु की झलक ने फैंस का दिल धड़का दिया है. पादुकोण-सिंह परिवार की परी का चेहरा देखने को लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- citadel Honey Bunny: सिटाडेल में वरुण धवन के साथ सामंथा का हॉट सीन वायरल, दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

दुआ नाम के लिए झेली ट्रोलिंग
हाल में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी का नाम रिवील किया था. कपल ने बेटी को दुआ पादुकोण सिंह नाम दिया है. दीपिका की बेटी का नाम पता चलते ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. बहुत से लोगों ने मुस्लिम नाम रखने के लिए कपल को याद दिलाया कि वो हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने तृप्ति डिमरी को कर दिया ट्रोल, बोलीं- 'छी...डांस क्लास लो बहन'

actress deepika padukone Ranveer Singh actor ranveer singh Deepika Padukone
      
Advertisment