New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/08/Vl5G0HUM2SK0krdMJtBc.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
citadel Honey Bunny: वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की स्पाई थ्रिलर सीरीज का प्रीमियर हो गया है. आखिरकर लंबे इंतरजार के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो पर 'सिटाडेल: हनी बनी' आ गई है. इस सीरीज में दर्शकों को सामंथा और वरुण की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. मनोरंजक कहानी, एक्शन सीक्वेंस और स्टार फ्रेश जोड़ी की लोगों ने खूब तारीफ की है. खासतौर पर लोगों को सामंथा और वरुण की सिजलिंग केमिस्ट्री पसंद आई है. इंटरनेट पर फैंस ने सामंथा और वरुण के एक इंटिमेट सीन का वीडियो ऑनलाइन वायरल कर दिया है.
Ee samantha lo chusina kasi, nenu industry lo inkey actress lonu chudledhu ra babu🫡 Entha kasi ante, scenes cheyatam kosam mogudni kuda vadhilinchukundhi chudu🙏 Torch bearer for all the sandhu lo sandhya's🥵#CitadelHoneyBunnyOnPrime #CitadelHoneyBunny #CITADELonprime #Citadel pic.twitter.com/mc5qNPFlCn
— LAUNDPANA (@_laundpana) November 6, 2024
ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने तृप्ति डिमरी को कर दिया ट्रोल, बोलीं- 'छी...डांस क्लास लो बहन'
वरुण और सामंथा का हॉट किसिंग सीन
सोशल मीडिया पर हर जगह सामंथा और वरुण धवन का हॉट किसिंग सीन वायरल हो रहा है. इस लीक हुए वीडियो में दोनों के बीच एक रोमांटिक पल दिखाया गया है. जब वरुण हॉल में सामंथ को अपनी एक्टिंग स्किल दिखाते हैं हिंदी फिल्में के घिसे-पिटे डायलॉग बोलते हैं. दोनों के बीच फिल्मी मोमेंट बन जाता है फिर एक हॉट किस होता है.
#Samantha Lip Lock With Varun Dhawan In CITADEL Honey Bunny#CITADELonPrimepic.twitter.com/r5G20JIaHZ
— REBEL (@Yash5005) November 7, 2024
फैंस सिटाडेल में सामंथा और वरुण की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर इस जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. खासतौर पर लोगों का कहना है कि सामंथा एक बिंदास गर्ल लग रही हैं.
यूजर्स ने इस क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया और सामंथा की तारीफों के पुल बांध दिए. फैंस ने कहा उन्होंने अपनी बोल्डनेस से आग लगा दी है.
And that Sensational LIPLOCK Between #VarunDhawan & #SamanthaRuthPrabhu in #CitadelHoneyBunny 🔥🥵
— OTT STREAM UPDATES (@newottupdates) November 6, 2024
S1 (6 Episodes) Now Streaming On Prime Video 💥🔥#VD | #Samantha#CitadelHoneyBunnyOnPrime#BabyJohn
https://t.co/gyQgJSjwGB
सिटाडेल: हनी बनी में को फिल्म मेकर जोड़ी राज और डीके ने बनाया है. इन्होंने सीता आर मेनन के साथ मिलकर सीरीज की कहानी लिखी है, यह रोमांचक सीरीज़ अमेरिकी टेलीविज़न सीरीज़ सिटाडेल का स्पिन-ऑफ है. इसमें प्रियंका चोपड़ा के किरदार नाडिया की बचपन की कहानी दिखाई गई है. सीरीज में के के मेनन, सिमरन, सिकंदर खेर, साकिब सलीम, सोहम मजूमदार, शिवांकित सिंह परिहार और थलाइवासल विजय जैसे टैलेंटेड कलाकार भी हैं.