कौन हैं Rohan Acharya? जिनकी दुल्हन बनेंगी दीपिका पादुकोण की बहन, देओल परिवार से है कनेक्शन

Who is Rohan Acharya: दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा जल्द ही रोहन आचार्य संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. ऐसे में जानते हैं कौन हैं उनके होने वाले पति?

Who is Rohan Acharya: दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा जल्द ही रोहन आचार्य संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. ऐसे में जानते हैं कौन हैं उनके होने वाले पति?

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Deepika-Anisha

Deepika-Anisha Photograph: (Social Media/Instagram)

Who is Rohan Acharya: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र की मौत के बाद से सभी लोग सदमे में थे और चारो ओर मातम छाया हुआ था. इस बीच अब एक खुशखबरी भी सामने आ रही है. खबर है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बहन अनीशा (Anisha Padukone), जो आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं, जल्द ही रोहन आचार्य संग शादी के बंधन में बंधने वाली है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर रोहन हैं कौन और उनका इंडस्ट्री से क्या कनेक्शन है.

Advertisment

कौन हैं रोहन आचार्य? 

रोहन आचार्य (Rohan Acharya) की बात करें तो वो मशहूर फिल्ममेकर बिमल रॉय के परपोते हैं. जिन्होंने 'दो बीघा जमीन', 'मधुमती', 'देवदास' और 'बंदिनी' जैसी मशहूर फिल्में बनाई हैं. उनकी मां चिमू आचार्य, रिंकी रॉय भट्टाचार्य और फिल्ममेकर बासु भट्टाचार्य की बेटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहन आचार्य दुबई में रहते हैं और ब्लूग्राउंड में पार्टनर और सर्विस एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते हैं. वहीं, रोहन आचार्य का देओल परिवार से भी खास कनेक्शन है.

देओल परिवार से कैसे है कनेक्शन?

रोहन आचार्य देओल परिवार से अपनी बहन दृशा आचार्य की वजह से जुड़े हैं. दरअसल, साल 2023 में रोहन की बहन दृशा ने सनी देओल (Sunny Deol) और पूजा देओल के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) से शादी की थी. वहीं, अगर रोहन की शादी अनीशा से होती है तो उनका रिश्ता भी देओल परिवार से जुड़ जाएगा. वहीं, रोहन और अनीशा की पहली मुलाकात की बात करें तो ये दोनों रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की वजह से मिले थे. वो ऐसे, कि रणवीर सिंह के माता-पिता जगजीत सिंह भवनानी और अंजू भवनानी रोहन के पिता सुमित आचार्य के अच्छे दोस्त हैं.

ये भी पढ़ें- जल्द जुड़ सकता है देओल फैमिली से दीपिका पादुकोण का रिश्ता, जानें एक्ट्रेस की बहन की शादी से जुड़ी अपडेट

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 के सेट पर इमोशनल हुए सलमान खान, धर्मेंद्र को लेकर कह डाली ये बात

Deepika Padukone Sunny Deol Anisha Padukone rohan acharya
Advertisment