/newsnation/media/media_files/2025/04/07/qhkOx6awllqB7vXKjkQF.jpg)
Image Source Social Media
Shah Rukh Khan Deepika Padukone: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. ऐसे में अब ये खबर सामने आई है कि बेटी दुआ को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस अब फिल्मों में कमबैक कर रही हैं. वहीं फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि दीपिका पादुकोण किसी और के साथ नहीं बल्कि, शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं.
'किंग' से दीपिका कर सकती हैं कमबैक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' से वापसी कर सकती हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इसमें एक्ट्रेस सुहाना खान की मां का किरदार निभा सकती हैं. इस फिल्म में दीपिका का किरदार इतना दमदार होगा कि वो इस फिल्म में भरपूर इमोशनल और ड्रामा लेकर आएगा.
ख़बरों के अनुसार, ये रोल केमियो होगा. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.रिपोर्ट के मुताबिक, अभी शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस प्रोजेक्ट के लिए दीपिका को कास्ट करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
दोनों की होगी छठी फिल्म
अगर दीपिका इस फिल्म के लिए हामी भर देती हैं तो, ये शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की छठी फिल्म होगी. इसके साथ ही बैक टू बैक थिएटर में आने वाली ये उनकी तीसरी फिल्म होने वाली है. इससे पहले दोनों की फिल्म 'पठान' और 'जवान' रिलीज हुई थी. इन फिल्मों को लोगों ने खूब प्यार दिया था. ऐसे में एक बार फिर दोनों को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की वाइफ गौरी वैंप की तरह होती थीं तैयार, वायरल वीडियो देख लोगों ने कर डाले ऐसे-ऐसे कमैंट्स