/newsnation/media/media_files/2026/01/05/deepika-padukone-2026-01-05-15-42-07.jpg)
Deepika Padukone
Deepika Padukone Launches The Onset Program: बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए काम करने वाली दीपिका पादुकोण आज 5 जनवरी 2026 को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में इस खास मौके पर दीपिका ने इंडस्ट्री को एक अनोखा तोहफा दिया है. जी हां, उन्होंने नए और उभरते हुए क्रिएटिव टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है.
‘द ऑनसेट प्रोग्राम’
सच्ची कहानियों और नए टैलेंट को मंच देने की अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए दीपिका पादुकोण ने आज ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ के लॉन्च का ऐलान किया. यह उनके ‘क्रिएट विद मी’ प्लेटफॉर्म का अगला कदम है, जिसका मकसद भारतीय फिल्म, टेलीविजन और विज्ञापन इंडस्ट्री में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले नए क्रिएटिव आर्टिस्ट्स को पहचान दिलाना है, ताकि उनकी प्रतिभा देखी, सुनी और सही मायनों में सामने आ सके.
सीखने और आगे बढ़ने का मिलेगा मौका
‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ के जरिए न सिर्फ नए और होनहार लोगों को सीखने के अवसर मिलेंगे, बल्कि उन क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को भी मंच मिलेगा जिनके पास अपने प्रोजेक्ट को संभालने का अनुभव और हुनर है. इस प्रोग्राम के पहले चरण में लेखन, निर्देशन, कैमरा, लाइटिंग, एडिटिंग, साउंड, आर्ट डायरेक्शन, कॉस्ट्यूम डिज़ाइन, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप और प्रोडक्शन जैसे विभाग शामिल किए गए हैं.
अगली पीढ़ी के टैलेंट से मिलवाने को उत्साहित हैं दीपिका
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने कहा, “पिछले एक साल से मैं देश और विदेश के बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें देखने, सुनने और अनुभव करने का मंच देने को लेकर बहुत गहराई से सोच रही हूं. ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ के लॉन्च का ऐलान करते हुए मैं बेहद खुश हूं और अगली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट से आप सभी को मिलवाने का मुझे बेसब्री से इंतजार है.”
इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम करने का अवसर
देश और विदेश के क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने के अपने विजन को आगे बढ़ाते हुए, दीपिका पादुकोण का यह प्रोग्राम अब onsetprogram.in पर उपलब्ध है. यहां इच्छुक लोग अपना काम भेज सकते हैं और इंडस्ट्री के बेहतरीन प्रोफेशनल्स के साथ काम करने का मौका पा सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us