बेटी दुआ के थूकने से परेशान Deepika Padukone कर बैठी थीं कुछ ऐसा, खुद ही खोल दी पोल

Deepika Padukone On Her Daughter Dua: हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो कैसे अपनी बेटी दुआ के थूकने से परेशान हैं और इसके लिए उन्होंने क्या किया?

Deepika Padukone On Her Daughter Dua: हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो कैसे अपनी बेटी दुआ के थूकने से परेशान हैं और इसके लिए उन्होंने क्या किया?

author-image
Uma Sharma
New Update
atedrhbff

Image Source Social Media

Deepika Padukone On Her Daughter Dua: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. वहीं दीपिका ने पिछले साल ही एक प्यारी से बेबी गर्ल को जन्म दिया है, जिसके साथ एक्ट्रेस पेरेंटिंग लाइफ एंजॉय कर रही हैं. ऐसे में दीपिका ने दुआ को लेकर बताया है कि वो उसके थूकने से परेशान हैं और इसके लिए वो क्या करती हैं ये भी एक्ट्रेस ने रिवील किया है.

Advertisment

यहां जानें दीपिका पादुकोण ने बेटी दुआ को लेकर क्या कहा? 

जैसा कि हम सभी जानते हैं दीपिका पादुकोण अपनी बेटी को बाकी सेलेब्स की तरह मीडिया को नहीं दिखाती हैं और वो दुआ को मीडिया से दूर रखती हैं. अभी तक एक्ट्रेस ने दुआ का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है. साथ ही दीपिका दुआ के बारे में ज्यादा बायत भी नई करती हैं. ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने अबू धाबी में फोर्ब्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

तब इस दौरान दीपिका पादुकोण से बातचीत में पूछा गया था कि उन्होंने आखिरी बार क्या गूगल किया था या फिर ऑनलाइन सर्च किया था. तब इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस खुलासा किया कि उन्होंने आखिरी बार सर्च किया था कि 'मेरा बेबी कब थूकना बंद करेगा?' या कुछ इसी तरह की बातें.' इसका मतलब दीपिका इस समय पूरी तरह से मां का फर्ज निभा रही हैं और अपनी बेटी का अच्छे से ख्याल रख रही हैं.

छुट्टी का दिन कैसे बिताती हैं दीपिका?

इसके अलावा, दीपिका पादुकोण से ये भी पूछा गया कि छुट्टी के दिन का क्या मतलब है. तब एक्ट्रेस इस बात का जबाव देते हुए कहती हैं, इस सवाल के जवाब में, उन्होंने खुलासा किया कि उनका दिन उनके घर पर कुछ रिलैक्सिंग एक्टिविटीज और अपनी बेटी दुआ के साथ समय बिताने से भरा होगा. उन्होंने कहा, 'नींद, मालिश, हाइड्रेट, बेबी टाइम और बेसिकली घर पर अपने पजामा में बिस्तर पर.'

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा बुर्के में करती दिखीं इफ्तारी, एक्ट्रेस की वायरल तस्वीर देख घूमा फैंस का दिमाग, जानिए सच्चाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Deepika Padukone and Ranveer Singh Deepika Padukone daughter Deepika Padukone Daughter Dua
      
Advertisment