Kargil Diwas 2025 Special: 26 जुलाई को देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 26 जुलाई को मनाया जाने वाला ये दिन देशवासियों को उन वीर जवानों की याद दिलाता है जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी. वहीं बॉलीवुड, जिसे अक्सर ग्लैमर और एंटरटेनमेंट से जोड़कर देखा जाता है, उसने भी समय-समय पर देशभक्ति और सैनिकों के शौर्य को पर्दे पर कई बार दिखाया है. खास बात ये है कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी वर्दी पहनकर देश की सेवा और बलिदान को परदे पर बखूबी पेश किया है. इन स्टार्स ने सिर्फ किरदार नहीं निभाए, बल्कि गर्व, शक्ति और जुनून के साथ उन्हें जीवंत कर दिया. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में...
दीपिका पादुकोण – ‘फाइटर’
फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण ने भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर की भूमिका निभाई. दीपिका ने दमदार एक्टिंग और तेजतर्रार लुक से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. वहीं वर्दी में उनका आत्मविश्वास और दृढ़ता दर्शकों को बेहद पसंद आई.
कियारा आडवाणी – ‘वॉर 2’
वहीं अपकमिंग फिल्म वॉर 2 के ट्रेलर में कियारा आडवाणी को दमदार एक्शन सीन्स करते देखा गया. उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक्शन किया, जो उनके किरदार की ताकत और तैयारी को दर्शाता है.
प्रियंका चोपड़ा – ‘जय गंगाजल’
जय गंगाजल में प्रियंका चोपड़ा ने पुलिस अधिकारी आभा माथुर का किरदार निभाया. एक भ्रष्ट व्यवस्था में ईमानदारी से काम करने वाली इस पुलिस अफसर के रूप में प्रियंका ने सशक्त महिला नेतृत्व और न्याय की ताकत को दर्शाया.
जान्हवी कपूर – ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’
जान्हवी कपूर ने भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक, फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में लीड रोल निभाया. इस फिल्म में उन्होंने बहादुरी, संघर्ष और देशसेवा की प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर जीवंत किया.
कंगना रनौत – ‘तेजस’
वहीं तेजस में कंगना रनौत भारतीय वायुसेना की एक पायलट के रूप में नजर आईं, जो एक जोखिम भरे मिशन पर जाती हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग और मिशन के प्रति समर्पण दर्शकों के दिल को छू गया.
यामी गौतम – ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’
उरी जैसी देशभक्ति से भरपूर फिल्म में यामी गौतम ने खुफिया अधिकारी पल्लवी शर्मा की भूमिका निभाई. शांत लेकिन प्रभावशाली किरदार में यामी ने सटीकता के साथ प्रदर्शन किया.
डायना पेंटी – ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’
परमाणु में डायना पेंटी एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में नजर आईं. इस किरदार में उन्होंने जिम्मेदारी और रणनीति के साथ निभाई भूमिका से फिल्म की कहानी को मजबूती दी.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार से सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुनील शेट्टी तक, इन स्टार्स ने कारगिल वीरों को दी श्रद्धांजलि