वीडियो शेयर फूट-फूटकर रोईं दीपिका कक्कड़, कैंसर ट्रीटमेंट के अनुभव शेयर करते हुए बोलीं- 'हर दिन कुछ नया होता है'

Dipika Kakar Crying: हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ जर्नी के बारे में खुलकर बात की और अपने फैंस के साथ इमोशनल पल भी साझा किए.

Dipika Kakar Crying: हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ जर्नी के बारे में खुलकर बात की और अपने फैंस के साथ इमोशनल पल भी साझा किए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dipika Kakar Crying

Dipika Kakar Crying

Dipika Kakar Crying: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों कैंसर के ट्रीटमेंट से गुजर रही हैं. हाल ही में, दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ जर्नी के बारे में खुलकर बात की और अपने फैंस के साथ इमोशनल पल भी साझा किए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका बात-बात करते अपने आंसू नहीं रोक पाती और वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं.

Advertisment

'हर दिन कुछ नया होता है'

दीपिका ने बताया कि वो हाल ही में डॉक्टर से मिलने हॉस्पिटल गई थीं, जहां के अनुभव ने उन्हें इमोशनल कर दिया. अस्पताल में अपनी स्थिति के बारे में बात करते हुए, दीपिका ने कहा, 'सब कुछ ठीक चल रहा है. मेरी बॉडी ट्रीटमेंट को अच्छे से रेस्पॉन्स दे रही है, लेकिन आज मेरा थोड़ा इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया है.' एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं, सब कुछ सही है, लेकिन जो डर दिल में रहता है कि सब कुछ ठीक हो, वो महसूस हो रहा है. हर दिन कुछ नया होता है, और हम उसी के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.'

'बॉडी में कई बदलाव हो रहे हैं'

दीपिका ने अपनी सेहत से जुड़ी कुछ और समस्याओं के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि थायरॉइड के ऊपर-नीचे होने की वजह से उन्हें कई शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वो कहती हैं, 'हॉर्मोन्स की वजह से बॉडी में कई बदलाव हो रहे हैं. स्किन पर ड्राईनेस होती है, कान और गले में अजीब सा प्रेशर फील होता है, और नाक में बहुत ड्राईनेस रहती है. इन छोटी-छोटी परेशानियों के बावजूद, मैं खुद से यही कहती हूं कि यह सब कुछ नहीं है और हमें आगे बढ़ते रहना है.'

दीपिका ने ये भी बताया कि उन्हें लिवर कैंसर था और उन्होंने 3 जून को सर्जरी करवाई थी, जो करीब 14 घंटे तक चली. फिलहाल वो कैंसर ट्रीटमेंट ले रही हैं और दवाइयों के साइड इफेक्ट्स का सामना कर रही हैं, लेकिन वो अपनी हिम्मत और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ इन चुनौतियों का सामना कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar का धांसू ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आए रणवीर सिंह, बाकी स्टार्स ने भी दिखाया जलवा

dipika kakar Shoaib Ibrahim dipika kakar cancer
Advertisment