/newsnation/media/media_files/2025/12/04/ddlj-2025-12-04-22-57-58.jpg)
DDLJ Photograph: (ANI)
DDLJ 30 Years Celebration: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एवरग्रीन लवस्टोरी फिल्में बनी हैं, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है. इनमें से ही एक फिल्म है साल 1995 में आई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, जो बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. ये फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में लोगों को काफी पसंद है. इस साल अक्टूबर में इस फिल्म को 30 साल पूरे हुए. इस मौके पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में शाहरुख और काजोल का एक ब्राउंज स्टैच्यू लगाया गया है.
शाहरुख-काजोल ने स्टैच्यू का अनावरण किया
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’के 30 साल पूरे होने के जश्न में शाहरुख और काजोल लंदन पहुंचे. दोनों ने मिलकर लीसेस्टर स्क्वायर में फिल्म से अपने पोज की एक ब्रॉन्ज स्टैच्यू का अनावरण किया है. बता दें, शाहरुख और काजोल के ब्रॉन्ज स्टैच्यू से पहले ऐसा किसी भी इंडियन फिल्म के लिए ऐसा कभी नहीं हुआ. अपने इस ब्रॉन्ज स्टैच्यू की पोज की तरह शाहरुख और काजोल असल में सेम पोज देने लगे. हालांकि उस दौरान बारिश हो रही थी तो दोनों ने छतरी के साथ ये पोज किया और खूब फोटोज खिंचवाई.
Shah Rukh, Kajol unveil 'DDLJ' bronze statue in London, see pics
— ANI Digital (@ani_digital) December 4, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/aB6eqLWSyZ#SRK#Kajol#DDLJ#London#ShahRukhKhanpic.twitter.com/oPWutK6TXd
शाहरुख-काजोल ने क्या कहा?
इस खास मौके पर शाहरुख खान ने कहा- 'DDLJ दिल से बनाई गई फिल्म थी. हम एक ऐसी कहानी दिखाना चाहते थे, जिसमें प्यार हर दीवार तोड़ देता है. शायद यही वजह है कि 30 साल बाद भी लोग इस फिल्म को इतना प्यार देते हैं. मेरे लिए DDLJ सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि मेरी पहचान का हिस्सा बन चुकी है.' वहीं, काजोल ने भी इस मौके पर खुशी जताई और इस दौरान एक्ट्रेस इमोशनल भी हो गई. काजोल ने कहा- 'यह अद्भुत है कि DDLJ को 30 साल बाद भी इतना प्यार मिलता है. लंदन में स्टैच्यू का खुलना ऐसा ही था जैसे हमारी पुरानी यादें फिर से सामने आ गई हों.'
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने UAE के इवेंट में लूटी लाइमलाइट, भारतीय संस्कारों से फैंस को ऐसे किया इंप्रेस
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ के करियर पर पड़ा था बुरा असर, पत्रकार ने किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us