/newsnation/media/media_files/2025/12/04/aishwarya-rai-bachchan-2025-12-04-22-07-03.jpg)
Aishwarya Rai Bachchan Photograph: (X/Aishwarya (Instagram))
Aishwarya Rai Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल तो जीता ही है, इसके अलावा लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. ऐश्वर्या राय ने मॉडलिंग के बाद 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता था और देश का नाम रोशन किया था. ऐसे में सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोग उनके दीवाने हैं. अब ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही फिल्में कम करती हैं, लेकिन ग्लोबल मंच पर वो आज भी लोगों का दिल जीतती नजर आती है. हाल ही में एक्ट्रेस सऊदी अरब में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई और भारतीय संस्कारों से फैंस को इंप्रेस किया.
विदेश में फिर छाई ऐश्वर्या
“Elegance is the only beauty that never fades.”#AishwaryaRaiBachchan ♥️🤩🤩🤩 #RedSeaIFF25pic.twitter.com/jWbWrW5if2
— aish_my_queen (@AishwaryaRai01) December 4, 2025
सऊदी अरब में रेड सी फिल्म फेस्टिवल (Red Sea Film Festival) शुरू हुआ है जो 13 दिसंबर तक चलने वाला है. ऐसे में फेस्टिवल के पहले दिन हिंदी सिनेमा से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने इसमें शिरकत की. ब्लैक हाई स्लिट साटिन गाउन में ऐश्वर्या बला की खूबसूरत दिखीं. जब होस्ट ने ऐश्वर्या का स्टेज पर वेलकम किया तो एक्ट्रेस उनसे काफी इंप्रेस हुई. वहीं. एंट्री करते ही सबसे पहले ऐश्वर्या ने होस्ट का शुक्रिया अदा किया और फिर फैंस को भी शुक्रिया कहा. इस दौरान एक्ट्रेस की एंट्री लेते ही एक फैन ने ऐश्वर्या को आई लव यू कहा, जिसके जवाब देते ही एक्ट्रेस ने भी खुशी-खुशी आई लव यू कह दिया.
भारतीय संस्कारों से किया इंप्रेस
वीडियो में आगे ऐश्वर्या राय ने भारतीय संस्कारों से फैंस को इंप्रेस किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'कितनी खूबसूरत वेलकम आपने मेरा किया. आप सभी का थैंक्यू. लव यू. हेलो, नमस्ते, सलाम वालेकुम. आप सभी बहुत ही खूबसूरत हैं. कितने स्वीट भी हैं कि आप मुझे वेव कर रहे हैं. आप सभी का प्यार मेरे लिए बड़ी बात है. थैंक्यू सो मच, आप लोग जो प्यार देते हैं, वो मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मुझे यहां बुलाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.' एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस इवेंट से ऐश्वर्या ने भी अपने लुक की फोटो शेयर की है. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का हाई स्लिट साटिन गाउन पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लगीं.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ के करियर पर पड़ा था बुरा असर, पत्रकार ने किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us