बेटी टीना आहूजा ने गोविंदा और सुनीता के तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं क्या बोलूं'

Tina Ahuja Reacts to Govinda and Sunita Ahuja Divorce: इस समय गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच उनकी बेटी टीना आहूजा का रिएक्शन सामने आया है.

Tina Ahuja Reacts to Govinda and Sunita Ahuja Divorce: इस समय गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच उनकी बेटी टीना आहूजा का रिएक्शन सामने आया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Daughter Tina Ahuja broke her silence on Govinda and Sunita divorce

Tina Ahuja Reacts to Govinda and Sunita Ahuja Divorce

Tina Ahuja Reacts to Govinda and Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, अब तक इस कपल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस बीच गोविंदा के मैनेजर ने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज किया है. वहीं अब उनकी बेटी टीना आहूजा ने भी इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा? 

Advertisment

टीना आहूजा ने दिया ये बयान

36 वर्षीय टीना आहूजा ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान अपने माता-पिता के तलाक की खबरों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने साफ कहा,
'ये सब अफवाहें हैं'. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बार-बार इस तरह की खबरें सामने क्यों आ रही हैं, तो टीना ने कहा, 'मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती हूं.' हालांकि, जब उनसे ये सवाल किया गया कि लगातार अपने माता-पिता के बारे में इस तरह की बातें पढ़कर वो कैसा महसूस करती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं क्या बोलूं? पापा तो देश में भी नहीं हैं.'

इसके साथ ही टीना ने आगे कहा, 'इतनी खूबसूरत और प्यारी फैमिली पाकर मैं धन्य हूं. मीडिया, फैंस और चाहने वालों से जो प्यार और सपोर्ट मिल रहा है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.'

सुनीता ने व्लॉग में दिए थे संकेत

तलाक की चर्चाओं को और हवा तब मिली, जब सुनीता आहूजा ने अपने व्लॉग में अपने रिश्ते को लेकर भावुक बयान दिया. व्लॉग में वो महालक्ष्मी मंदिर जाती हुई नजर आईं और पुजारी से बात करते हुए रोने लगीं. उन्होंने कहा, 'जब मैं गोविंदा से मिली तो मैंने देवी से प्रार्थना की कि मेरी उनसे शादी हो जाए और जिंदगी सुख से कटे. देवी ने मेरी सभी मनोकामनाएं पूरी कीं. लेकिन जीवन का हर सच आसान नहीं होता है. उतार-चढ़ाव आते हैं. फिर भी मेरी देवी में आस्था है. जो भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, मां काली उसके साथ खड़ी हैं.'

क्या सुनीता ने तलाक की अर्जी दी है?

वहीं डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म Hauterrfly की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी. इसके बाद कोर्ट ने मई 2025 में गोविंदा को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, जून 2025 से दोनों पक्ष अदालत में जरूरी परामर्श (Counselling) में भाग ले रहे हैं. सुनीता पर्सनली मौजूद रही हैं, हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि गोविंदा इन परामर्श में शामिल हुए या नहीं.

अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

फिलहाल गोविंदा या सुनीता ने इन अफवाहों पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन उनकी बेटी और मैनेजर द्वारा दिए गए बयानों से संकेत मिलता है कि कपल अभी भी साथ हैं या कम से कम सार्वजनिक रूप से अलगाव को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सलीम खान ने पत्नी सलमा को हाथ से खिलाया खाना, बेटे सोहेल ने शेयर किया स्पेशल वीडियो

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sunita Ahuja Govinda Govinda Sunita Ahuja Divorce tina ahuja Tina Ahuja Reacts to Govinda and Sunita Ahuja Divorce
Advertisment