New Update
/newsnation/media/media_files/H2wKYf15cBvKPcf7Z4mq.jpg)
Daljeet Kaur, Nikhil Patel
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Daljeet Kaur, Nikhil Patel
Daljeet Kaur Wish Birthday Husband Nikhil Patel: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ दूसरी शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी 10 महीने भी नहीं चल पाई और दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ भारत लौट आई. वहीं अब हाल ही में निखिल को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई और इंस्टाग्राम पर शादी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने निखिल को उनके बर्थडे पर विश भी किया.
दलजीत कौर ने अपनी शादी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हुए निखिल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और एक इमोशनल नोट लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'पिछले साल, पिछली रात, मैंने आपके परिवार के सभी लोगों को लंदन के उस एशियाई रेस्तरां में डिनर के लिए इनवाइट किया था. आपकी वाइफ के रूप में इस शाम को होस्ट करना काफी मजेदार था, हालांकि उस समय आपने मुझे इस तरह परिचय दिया. डिनर के बाद, हम आपके जन्मदिन पर रुकने के लिए चल दिए. होटल फाइनल करने में मुझे कई दिन लग गए क्योंकि मैं चाहती था कि ये आपके लिए एक स्पेशल दिन हो. हमारी शादी के बाद ये आपका पहला बर्थडे था और मैं काफी एक्साइटेड थी.'
दलजीत कौर ने अपने पोस्ट में आगे कहा- 'आज जब मेरे चेहरे से आंसू बह रहे हैं, मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं निखिल पटेल. हर कोई कहता है कि मुझे इलाज शुरू करना चाहिए, लेकिन यहां आप मेरे सभी घावों को फिर से छेड़ रहे हैं और उनमें से फिर से खून बहा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी समझ पाऊंगी. आप जो करते हैं वही करते हैं और जिस तरह से करते हैं. आपके पीआर आर्टिकल से आपके द्वारा दी गई तारीख से बहुत पहले अपने सामान से लेकर उस दीवार की पेटिंग को पोंछने तक, जिसे मैंने महीनों तक अपने चूड़े से रंगा था, जो मुझे बहुत पसंद था. लेकिन आपके पास मुझे चोट पहुंचाने के लिए कई तरीके हैं.'
ये भी पढ़ें- Dalljiet Kaur वापस पहुंच गईं केन्या, फोटो शेयर कर कही ये बात; क्या बचा पाएंगी दूसरी शादी?
एक्ट्रेस ने इमोशनल होते ही पोस्ट के अंत में कहा- 'मैं जानती हूं कि आपका काम पूरा नहीं हुआ है. आप जल्द ही और भी तरीके लेकर आएंगे. वैसे जेडन अब भी तुम्हें पापा कहता है. ये शर्म की बात है कि मुझे अपने 10 साल के बच्चे को उस चीज को भूलना कैसे सिखाना पड़ा.. आपने मुझसे इतनी बड़ी शादी की कि मेरा बच्चा आपकी तरह उस याद को मिटा नहीं सकता.' बता दें, निखिल पटेल अपनी गर्लफ्रेंड संग मुंबई में स्पॉट किए गए. दलजीत ने निखिल और सफीना की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- 'कोई शब्द नहीं. बस आंसू जो रुकने वाले नहीं हैं.'
ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor के पोस्टर को रेखा ने किया Kiss, फैंस बोले- मां की तरह...