'हीरोइन की नाभि पर फ्रूट सलाद बनाया जाता था', Daisy Shah ने कन्नड़ इंडस्ट्री को लेकर क्यों कह डाली ऐसी बात?

Daisy Shah on Kannada Film Industry: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने एक इंटरव्यू में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की नाभि को लेकर होने वाले ऑब्ससेशन पर बात की.

Daisy Shah on Kannada Film Industry: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने एक इंटरव्यू में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की नाभि को लेकर होने वाले ऑब्ससेशन पर बात की.

author-image
Uma Sharma
New Update
Daisy Shah said Fruit salad was made on heroine navel thing about Kannada industry

Daisy Shah on Kannada Film Industry

Daisy Shah on Kannada Film Industry: बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि वहां कुछ फिल्मों में महिलाओं की नाभि को लेकर बहुत जुनून (obsession) देखा जाता है. वहीं डेजी शाह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग अनुमान लगाने लगे हैं कि वो किस अभिनेता की ओर इशारा कर रही थीं. तो चलिए जानते हैं क्या आखिर क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

डेजी शाह ने क्या कहा?

डेजी शाह ने ये बयान डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘Hauterrfly’ को दिए गए इंटरव्यू में दिया. उन्होंने बताया, 'जब मैं एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तो फ्री टाइम में टीवी पर कन्नड़ गाने देख रही थी. मैंने देखा कि एक खास एक्टर के लगभग हर गाने में, हीरोइन की नाभि पर क्लोज-अप शॉट्स में या तो फ्रूट सलाद, सब्जियों का सलाद रखा जा रहा है, या फिर बर्फ और पानी डाला जा रहा है.' हालांकि, डेजी शाह ने किसी एक्टर का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर वी रविचंद्रन का नाम चर्चा में आ गया.

क्या डेजी शाह का इशारा वी. रविचंद्रन की ओर था?

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि डेजी का इशारा कन्नड़ फिल्म अभिनेता और निर्देशक वी. रविचंद्रन की ओर था. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'रविचंद्रन... हमारे अपने मुख्य नौसेना अधिकारी... कॉमनु डार्लिंग अय्यो अय्यो.'
एक और यूजर ने सीधे लिखा, 'ये रविचंद्रन हैं.' वी रविचंद्रन को उनके फिल्मों में नायिकाओं के शरीर, खासकर नाभि, को केंद्र में रखकर फिल्माए गए दृश्यों के लिए जाना जाता है.

पहले भी उठ चुकी है ये बात

डेजी शाह से पहले एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने भी इसी मुद्दे पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था, 'मैं जब पहली बार साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही थी, तब बहुत हैरान थी. क्योंकि मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं, और मेरे लिए ये एकदम नई चीज थी कि नाभि को लेकर इतना जुनून क्यों है. फिर सोशल मीडिया पर भी आप एक्ट्रेसेस की ज़ूम इन की गई तस्वीरें देखते हैं, जहां सिर्फ शरीर के खास हिस्से हाइलाइट किए जाते हैं.'

ये भी पढ़ें: बेटी टीना आहूजा ने गोविंदा और सुनीता के तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं क्या बोलूं'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Daisy Shah News Daisy Shah Daisy Shah on Kannada Film Industry
Advertisment