क्राइम थ्रिलर देखने के हैं शौकीन, तो आज ही देख डाले ये वेब सीरीज, 2025 की रही मोस्ट वॉच कहानी

Netflix Crime Thriller Web Series: इस खबर में हम आपको नेटफ्लिक्स की एक ऐसी दमदार सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Netflix Crime Thriller Web Series: इस खबर में हम आपको नेटफ्लिक्स की एक ऐसी दमदार सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

author-image
Uma Sharma
New Update
black warrant

black warrant

Netflix Crime Thriller Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर साल दर्जनों वेब सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ पाती हैं. साल 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल नेटफ्लिक्स की ‘ब्लैक वारंट’ ऐसी ही एक दमदार सीरीज है, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. ऐसे में अगर आपसे ये वेब सीरीज मिस हो गई है तो आप इसे जल्दी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. वहीं चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

जेल की अंधेरी दुनिया में ले जाती है कहानी

‘ब्लैक वारंट’ की कहानी दिल्ली की कुख्यात तिहाड़ जेल पर आधारित है. यह वेब सीरीज पूर्व जेलर सुनील गुप्ता की जिंदगी और उनके अनुभवों को दिखाती है, जिन्होंने अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा तिहाड़ जेल में बिताया. सीरीज में उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल स्ट्रगल को बेहद संवेदनशील तरीके से दर्शाया गया है.

कहानी में कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज (बिकिनी किलर) का किरदार भी अहम भूमिका निभाता है, जो जेल में सुनील गुप्ता की मदद करता दिखाया गया है. इसके साथ ही जेल के अंदर कैदियों की बदहाल जिंदगी को भी बारीकी से दिखाया गया है- चाहे वह खराब खाना हो, रहने की तंग जगह हो या रोज़मर्रा की अमानवीय परिस्थितियां.

किस किताब पर है आधारित?

‘ब्लैक वारंट’ जेल की उस अंधेरी और अनदेखी दुनिया को सामने लाती है, जहां भ्रष्टाचार, जेलर और कैदियों के बीच के जटिल रिश्ते और 80 के दशक में फांसी पाए चर्चित कैदियों की कहानियां दिखाई गई हैं. यह सीरीज पत्रकार सुनेत्रा चौधरी की किताब ‘Black Warrant’ पर आधारित है. सीरीज में जेल के भीतर होने वाले अवैध काम, सत्ता का दुरुपयोग और कैदियों की कठिन जिंदगी को इतनी सच्चाई से दिखाया गया है कि दर्शक पूरी तरह कहानी में डूब जाते हैं. सुनील गुप्ता को जेल में किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा, यह जानने के लिए सीरीज देखना जरूरी हो जाता है.

स्टारकास्ट और निर्देशन

सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें जहान कपूर, राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा और अनुराग ठाकुर लीड रोल में नजर आते हैं. इस सीरीज का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया है, जिन्होंने कहानी को मजबूती और गहराई दी है. जेलर सुनील गुप्ता के किरदार में जहान कपूर ने शानदार अभिनय किया है. खास बात यह है कि ‘ब्लैक वारंट’ के जरिए जहान कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है. वो दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के पोते और कुणाल कपूर के बेटे हैं.

दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स

रिलीज के बाद ‘ब्लैक वारंट’ को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से शानदार प्रतिक्रिया मिली. सोशल मीडिया पर भी सीरीज को लेकर पॉजिटिव रिव्यू देखने को मिले, जिससे यह 2025 की सबसे चर्चित और ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में शामिल हो गई.

ये भी पढ़ें: 'मैं समझ गया था ये गेम चेंजर बनेगी', Dhurandhar को लेकर R Madhavan ने कही ये बात, बांधे रणवीर सिंह की तारीफों के पुल

Black Warrant
Advertisment