/newsnation/media/media_files/2024/12/11/tK9jr3S79VkJEnTh3Sr1.jpg)
नाले में मिला एक्ट्रेस के बेटे का शव
Actress Son Death: हाल ही में मनोरंजर जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि फेमस टीवी एक्ट्रेस के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में मिला है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन दिन पहले रविवार को मिली अज्ञात लाश की पहचान हो गई है. वो अज्ञात लाश सागर गंगवार की है, जो कि फेमस टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर की है. 'क्राइम पेट्रोल’ और ‘माटी की बन्नो’ समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकीं अभिनेत्री सपना सिंह मुंबई से बरेली लौटीं तो इकलौते बेटे का शव देखकर उनके कलेजा कांप उठा.
ड्रग्स ओवरडोज से गई जान?
खबरों के मुताबिक सपना सिंह का 14 साल का बेटा सागर आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा के पास रहता था. वह स्प्रंगडेल स्कूल में आठवीं का छात्र था. पुलिस ने फिलहाल सागर की मौत के संदेह में उसके दोस्त अनुज समेत कुछ और युवकों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में अनुज ने बताया कि उन्होंने साथ में ड्रग्स ली थी. लेकिन सागर ने ज्यादा ड्रग्स ले ली थी जिसकी वजह से ओवरडोज हो गई और वो बेहोश होकर गिर पड़ा.
एक्ट्रेस ने पुलिस पर लगाए आरोप
अनुज ने आगे बताया कि सागर की हालत देखकर वो और उसका दोस्त डर गए. उन्होंने सागर को सड़क से हटाकर खेतों में फेंक दिया और खुद घर चले गए. जब पुलिस को सागर का शव मिला तो उसकी नाक से खून बह रहा था. वहीं सागर के परिवार का कहना है कि उसके शव पर कट के निशान हैं, जिससे वे इसे हत्या बता रहे हैं. वहीं सपना ने कहा कि पुलिस उनके बेटे की मौत जहर व ड्रग्स से बताकर आरोपियों को हल्के में छोड़ना चाहती है, जबकि उनके बेटे की हत्या की गई है.
सीएम योगी से मांगा न्याय
सपना ने ये भी आरोप लगाया है कि आरोपियों में पुलिसकर्मी का बेटा शामिल होने की वजह से उनके बेटे के केस को हल्के में लिया जा रहा है. ऐसे में सपना सिंह और उनके परिजनों ने मोर्चरी से शव लेने के बाद बरेली-बीसलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सपना सिंह ने मांग की है कि सीएम योगी आदित्यनाथ उनके बेटे के हत्यारोपियों का एनकाउंटर कराएं या उन्हें फांसी की सजा हो.
ये भी पढ़ें- कपूर फैमिली का PM नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत, किसी से सामने जोड़े हाथ तो किसी को आशीर्वाद देते आए नजर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us