'आलिया को कपड़े चेंज करते वक्त', फिल्म के सेट से क्रू मेंबर के बारे में इम्तियाज अली ने कही ये बात

साल 2014 में आलिया भट्ट की फिल्म हाईवे रिलीज हुई थी. फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली हैं. हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में सेट पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात की थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट

इम्तियाज अली काफी अच्छे डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. जैसे जब वी मेट, लव आज कल और हाईवे. हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में सेट पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात की थी. 
जिसमें उन्होंने बताया कि उनके करियर के टाइम उन्होंने कम से कम तीन बार अपने सेट से क्रू को उनके बुरे व्यवहार की वजह से हटाया गया है. उन्होंने रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट की इस फिल्म के सेट से कुछ पर्दे हटाए है. 

Advertisment

आलिया को कपड़े चेंज करने 

उन्होंने बताया कि आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा स्टारर हाईवे के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था. ये साल 2013 की बात है. इम्तियाज ने कहा,' हम कोई दूर दराज के इलाके में शूटिंग कर रहे थे. वैनिटी वैन की व्यवस्था नहीं थी. आलिया को कपड़े चेंज करने या वॉशरूम आदि के लिए इधर उधर जाना पड़ता था.

मैंने उसे निकाल दिया 

इस दौरान मैंने देखा कि एक क्रू मेंबर उस दौरान जान बूझकर उनके आस पास रहने की कोशिश कर रहा था. मैंने तुरंत उसे निकाल दिया. ऐसा मेरे साथ तीन बार हुआ, लेकिन अब और नहीं. समय बदल गया है. एक्ट्रेसेज अब सेट्स पर भी सेफ हैं.'

ये भी पढ़ें- 'दूसरे पार्टनर के साथ संबंध बनाना...' AR रहमान की वकील ने बताया क्यों हो रहे हैं बॉलीवुड में इतने तलाक?

ये भी पढ़ें- प्रीता से लेकर दयाबेन तक, टीवी की इन बहुओं ने की परिवार की मर्जी से शादी

कास्टिंग काउच पर बोले 

इसके साथ ही उन्होंने कास्टिंग काउच पर भी बात करते हुए कहा- 'मैं  इस फिल्म इंडस्ट्री में करीबन 15 से 20 साल से हूं. मैंने कास्टिंग काउच को लेकर काफी कुछ सुना है. एक लड़की आती है, वह डरी हुई है और उसे समझौता करने की जरूरत महसूस होती है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर कोई महिला या लड़की 'नहीं' नहीं कह सकती, तो उसके सफल होने की संभावना जरूरी नहीं बढ़ जाएं.'

ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' को लेकर हरियाणा में मचा बवाल, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

ये भी पढ़ें- 'टाइगर 100 की चमक आज भी...'67 साल पुरानी बाइक पर बैठे दिखे सलमान खान, हुए इमोशनल

 

 

 

Highway movie randeep hudda Casting Couch Alia Bhatt highway Imtiaz Ali
      
Advertisment