'दूसरे पार्टनर के साथ संबंध बनाना', AR रहमान की वकील ने बताया क्यों हो रहे हैं बॉलीवुड में इतने तलाक?

हाल ही में बॉलीवुड के मोस्ट फेमस सिंगर एआर रहमान के तलाक की खबरे सामने आई है. उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो से 29 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया है. इसी बीच एआर रहमान की वकील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
AR रहमान की वकील

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रोजाना किसी ना किसी सेलेब्स के तलाक की खबरें चर्चा  में रहती हैं. हाल ही में फेमस सिंगर और कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है. यह खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. इसी बीच एआर रहमान की वकील वंदना शाह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में तलाक की वजह बताई है. 

Advertisment

बोरियत की वजह से टूटती है शादियां

ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहती हैं, 'उनकी जिंदगी आम लोगों से काफी अलग होती है. उनका मानना है कि कई बार शादियां धोखे की वजह से नहीं, बल्कि बोरियत की वजह से भी टूटती हैं. लोग अपनी शादी में सबकुछ अनुभव कर लेते हैं, जिससे वे ऊब जाते हैं और बोरियत से बचने के लिए दूसरी शादी की ओर बढ़ जाते हैं'. 

https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1gu9whx/vandana_shah_one_of_indias_top_divorce_lawyer/?utm_source=share&utm_medium=web3x&utm_name=web3xcss&utm_term=1&utm_content=share_button

दूसरे पार्टनर के साथ संबंध बनाना

उनका कहना है कि आम लोगों की शादियों में ऐसा कम देखने को मिलता है. वंदना आगे कहती हैं, 'मुझे लगता है कि ये लोग काफी अलग तरह की सेक्शुअल लाइफ जीते हैं, जो आम तौर पर सामने नहीं आती. इनकी सेक्शुअल इच्छाएं आम लोगों से ज्यादा होती हैं. दूसरे पार्टनर के साथ समय बिताना या संबंध बनाना काफी आम है, लेकिन वन नाइट स्टैंड जैसी चीजें इन्हें ज्यादा परेशान नहीं करतीं. मैं बॉलीवुड से जुड़ी नहीं हूं, लेकिन जो मामले मेरे पास आते हैं, उनके आधार पर ये कह रही हूं'. 

असली समस्या बोरियत होती है

उन्होंने आगे बताया - 'असली समस्या बोरियत होती है, या फिर ये भावना कि उन्हें उतनी अहमियत नहीं मिल रही. एक और समस्या यह है कि उन्हें ऐसे लोगों की बातें सुननी पड़ती हैं, जो उनकी शादीशुदा जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं, जैसे सास-ससुर या परिवार का कोई सदस्य, जो आर्थिक मदद कर रहा हो'. साथ ही, वंदना ने एक मामले का जिक्र किया, जिसमें ससुर ही पूरे घर का खर्च संभाल रहे थे. उनके पास काफी पैसा था. वहीं, पति घर में तो शेर बनता था लेकिन पिता के सामने बिल्ली बन जाता था. वंदना ने बताया कि ये मामला साउथ का था. इसके बाद उस साउथ एक्टर का नाम पर कई कयास लगाने लगे है. लोगों को लग रहा हैं कि वह नागार्जुन के घर की बात कर रही थीं. 

ये भी पढ़ें- 11 साल पुराने केस में शिल्पा शेट्टी को मिली राहत, हाई कोर्ट ने रद्द किए FIR के आदेश

 

AR Rahman divorce Saira Banu Bollywood celeb couples Vandana Shah Ar Rahman bollywood celebrities AR Rahman composition AR Rahman Divorce Reason
      
Advertisment