Coolie और War 2 एडवांस बुकिंग शुरू, जानें ऋतिक रोशन और रजनीकांत में से कौन है आगे

Coolie Vs War 2 Advance Booking Report: 'वॉर 2' और 'कुली' एक साथ 14 अगस्त के दिन रैली होने वाली है. ऐसे में इन फिल्मों ने एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है.

Coolie Vs War 2 Advance Booking Report: 'वॉर 2' और 'कुली' एक साथ 14 अगस्त के दिन रैली होने वाली है. ऐसे में इन फिल्मों ने एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rajinikanth

Coolie Vs War 2 Advance Booking Report

Coolie Vs War 2 Advance Booking Report: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और बॉलीवुड के एक्शन स्टार ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं. जी हां, दोनों बड़ी फिल्मों का 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आमना-सामना होगा, और ऐसे में फैंस दो हिस्सों में बंट चुके हैं- कुछ ‘वॉर 2’ के लिए एक्साइटेड हैं तो कुछ ‘कुली’ के इंतजार में हैं. इसी बीच अब इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ चुके हैं, और इनमें जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है.

‘कुली’ की एडवांस बुकिंग 

Advertisment

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग ने शानदार शुरुआत की है. अब तक 9.38 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं, और फिल्म के 7,425 शोज बुक हो चुके हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म ने 20.36 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो ब्लॉक सीट्स मिलाकर 26.91 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं बता दें कि महाराष्ट्र और दिल्ली में फिल्म ने सबसे अधिक कमाई की है. जहां, मुंबई 50.76 लाख का कलेक्शन हुआ तो वहीं, दिल्ली में 20.58 लाख कमाई हुई. 

‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘वॉर 2’ भी एडवांस बुकिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हालांकि, ये फिलहाल ‘कुली’ से पीछे चल रही है. अब तक फिल्म के 1.31 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं और इसके 8,663 शोज बुक हुए हैं. ब्लॉक सीट्स मिलाकर फिल्म ने अब तक लगभग 8.7 करोड़ की कमाई की है. वहीं महाराष्ट्र में 87.94, दिल्ली में 68.15 और उत्तर प्रदेश में 29.04 लाख की कमाई की है.

नतीजा क्या होगा?

दोनों ही फिल्में मेगास्टार्स से सजी हैं और जबरदस्त बज के साथ आ रही हैं. ‘कुली’ साउथ बेल्ट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है, जबकि ‘वॉर 2’ पूरे देश में एक्शन थ्रिल के शौकीनों को आकर्षित कर रही है. अब देखना ये है कि 14 अगस्त को जब ये दोनों टाइटन्स टकराएंगे, तो बॉक्स ऑफिस का किंग कौन बनेगा?

ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan या Junior NTR कौन है सबसे ज्यादा अमीर? War 2 स्टार्स में है हजारों करोड़ का अंतर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news WAR 2 हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jr NTR war 2 rajnikant coolie Hrithik Roshan war 2 Coolie Vs War 2 Advance Booking Report
Advertisment