दिवाली पर अजय-काजोल के बीच क्लेश? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Ajay-kajol: काजोल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. आए दिन एक्ट्रेस कोई न कोई पोस्ट शेयर कर सुर्खियों में बनी रहीत हैं. इसी बीच अब हाल ही में काजोल ने एक पोस्ट शेयर कर अपने घर का सीक्रेट रिवील किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-02T185725.316

दिवाली पर अजय-काजोल के परिवार में क्लेश?

Ajay-kajol: बाॅलीवुड में काजोल को चुलबुली एक्ट्रेस के तौर पर पहचाना जाता है. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ काजोल अपने अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी फेमस हैं. भले ही इन दिनों काजोल किसी  फिल्म में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट्स को शेयर करती हैं. इसी बीच काजोल ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने घर का सीक्रेट रिवील किया है.

Advertisment

काजोल ने शेयर की दिवाली की तस्वीरें

दरअसल काजोल ने हाल ही में अपने इंस्टा पर दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पूरा देवगन परिवार फेस्टिव मूड में नजर आ रहा है. इस दौरान अजय देवगन बेटे युग और बेटी नीसा के साथ येलो कुर्ता में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं काजोल ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक तस्वीर में अजय देवगन की बहन और उनके बच्चे भी नजर आ रहे हैं. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काजोल ने जो कैप्शन में लिखा है वो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. 

काजोल ने कैप्शन में कही ये बात

काजोल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि 'दिवाली हमारी नोक झोंक के बिना अधूरी है.' काजोल के इस पोस्ट से साफ है कि दिवाली पर उनके परिवार में जरूर कोई न कोई कलेश हुआ है. वहीं काजोल ने जो आखिरी दो तस्वीरें शेयर की है, उसमें आप देख सकते हैं कि काजोल बेटे युग को परेशान करती नजर आ रही हैं. इस दौरान युग अजीब सा रिएक्शन भी देते हुए दिख रहे हैं. काजोल एंड फैमिली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया इस वक्त खूब वायरल हो रही है. हर कोई काजोल के फनी एक्सप्रेशन्स पर कमेंट कर रहा है. वर्कफ्रंट पर बात करें तो अजय देवगन की सिंघम अगेन हाल ही में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. वहीं काजोल की फिल्म 'दो पत्ती' भी बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. दो पत्ती में काजोल के साथ कृति सेनॉन हैं.

ये भी पढ़ें- शॉकिंग! कपूर खानदान की बेटी की लगी बोली, हनीमून पर पति ने दोस्तों संग सोने के लिए किया मजबूर

latest-news Ajay Devgn Entertainment News in Hindi latest bollywood gossip bollywood gossip Bollywood diwali Kajol Bollywood News
      
Advertisment