/newsnation/media/media_files/2024/11/02/x4pRN1EDMOT0J3ZgWeHQ.jpg)
एक्ट्रेस के पति ने किया नीलाम
Actress husband auction her on honeymoon: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वह एक समय बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस रही हैं. अब उन्होंने लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाकर रखी है. लेकिन फैंस के बीच उनका करिश्मा आज भी बरकरार है. हालांकि करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ नहीं रही, इसमें उन्होंने काफी दुख और दर्द झेला है. संजय कपूर से शादी के बाद करिश्मा कपूर के साथ जो हुआ उसके बारे में जानकर आप सब दंग रह जाएंगे.
अभिषेक संग सगाई तोड़ संजय से की शादी
ये तो आप सब जानते हैं कि पहले करिश्मा बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं. हालांकि किसी वजह से दोनों की शादी नहीं पाई. वहीं अभिषेक संग सगाई टूटने के बाद कपूर खानदान की बेटी ने इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया से दूर दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में शादी की. लेकिन संजय से शादी कर के करिश्मा ने अपनी जिंदगी तबाह कर ली. करिश्मा ने जिसे शादी के लिए चुना उसने एक्ट्रेस की जिंदगी को नर्क बना दिया.उन्हें पहले दिन से ही प्रताड़ित किया जाने लगा था और ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का खुलासा खुद करिश्मा ने अपने दिए हुए बयानों में किया.
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/1qmn1XrMQeOGQOwiSEQn.jpg)
संजय से शादी के 13 साल बाद हुईं अलग
दरअसल साल 2016 में जब करिश्मा कपूर ने संजय से तलाक लिया. तलाक के बाद करिश्मा ने अपनी शादी से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए जो बेहद चौंकाने वाले थे.एक्ट्रेस ने बताया था कि किस तरह संजय कपूर और उनकी मां ने उन्हें टॉर्चर किया. इतना ही नहीं इस दौरान करिश्मा ने अपने साथ हनीमून पर हुए हादसे के बारे में जब बताया तो ये सुनकर सबके होश उड़ गए.
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/vRiBrgFMWWSFmQdJNtoS.jpg)
हनीमून पर दोस्तों संग सोने को किया मजबूर
एक्ट्रेस ने बताया था कि जब संजय और हनीमून पर गए थे तब उनके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी बोली लगा दी थी.जब करिश्मा ने इस चीज़ का विरोध किया तो संजय ने उनके साथ मारपीट की. करिश्मा को मारपीट के अलावा संजय के पहले रिश्ता का भी दुख झेलना पड़ा था, क्योंकि संजय पहले से शादीशुदा थे और करिश्मा की मानें तो संजय उनसे शादी करने के बाद भी पहली पत्नी से फिजिकल रिलेशन थे और वो उनके साथ लिव-इन में रह रहे थे, उन्हें सबसे ज्यादा टॉर्चर उस वक्त झेलना पड़ा, जब वो पहली बार प्रेग्नेंट थीं. इस दौरान संजय और उनकी मां ने उन्हें काफी परेशान किया और उनके साथ मारपीट की. इन्ही सबसे तंग आकर एक्ट्रेस ने संजय से अलग होने का फैसला किया. आज करिश्मा अकेली खुशहाल जिंदगी बीता रही हैं.
ये भी पढे़ं- आमिर खान नहीं हैं परफेक्ट पिता, तलाक के बाद किरण राव अकेले कर रहीं बेटे की परवरिश? एक्टर को लेकर किए कई खुलासे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us