/newsnation/media/media_files/2025/02/25/Lab1tkriLLxuvEStvaN9.jpg)
image source social media
Tanmay Bhatt X account Hacked: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर कभी भी कुछ भी हो सकता है. जी हां, अब ऐसे में ये खबर सामने आ रही है कि मशहूर कॉमेडियन तन्मय भट्ट हैकर्स का शिकार हो गए हैं. उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है. ऐसे में तन्मय ने अपने सभी फैंस से एक डिमांड की है. आइए आपको बताते हैं तन्मय ने क्या कहा है?
दरअसल, कॉमेडियन का एक्स अकाउंट हैक हो गया है और इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके साथ ही तन्मय ने अपने फैंस से किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की अपील की है और उन्होंने सभी फैंस से सतर्क रहने के लिए भी कहा है. तो आइए अब आपको बताते हैं कि उनका अकाउंट हैक कैसे हुआ है.
एक्स पर अपलोड की ये पोस्ट
तन्मय भट्ट के एक्स अकाउंट पर रात एक पोस्ट अपलोड की गई, जिसमें लिखा था, 'मुझे मीम्स बहुत पसंद है इसलिए मैंने सोचा अब खुद का सिक्का डालने का समय आ गया है. डेव सप्लाई कुछ समय के लिए लॉक हो जाएगी. मैं कोइन को सपोर्ट करने के लिए स्ट्रीम और वीडियो से यूट्यूब रेवेन्यू का इस्तेमाल करने वाला हूं और बाद में इसे अपने कंटेंट में लागू करूंगा.’
कॉमेडियन ने फैंस से की अपील
वहीं इस पोस्ट के थोड़ी देर बाद ही तन्मय भट्ट ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट की है और इसके साथ ही अपने सभी फैंस को ये चेतवानी भी दी. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है. कृपया किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें. इसे ठीक करने पर काम किया जा रहा है.'