दिव्या भारती की को-स्टार ने किया था रिवील, 'मौत से पहले दुखी थीं एक्ट्रेस, गोविंदा संग की थी पार्टी '

Divya Bharti Birthday: फैंस के मन में आज भी ये सवाल है कि दिव्या भारती की ऐसे अचानक मृत्‍यु कैसे हुई? इसे लेकर उनकी एक को-स्टार ने कुछ समय पहले कुछ खुलासे किए थे. आइए आपको बताते हैं.

Divya Bharti Birthday: फैंस के मन में आज भी ये सवाल है कि दिव्या भारती की ऐसे अचानक मृत्‍यु कैसे हुई? इसे लेकर उनकी एक को-स्टार ने कुछ समय पहले कुछ खुलासे किए थे. आइए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Divya Bharti

Image Source Social Media

Divya Bharti Birthday: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रहीं दिव्या भारती भले ही हम सबको छोड़कर चली गईं हैं, लेकिन लोग आज भी उन्हें बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्में दी थीं, जिन्हें उनके फैंस आज भी देखते हैं. वहीं फैंस के मन में आज भी ये सवाल है कि उनकी ऐसे अचानक मौत कैसे हुई? खैर इसका खुलासा तो आज तक नहीं हुआ है, लेकिन उनकी एक को-स्टार ने कुछ समय पहले उनसे जुड़े कुछ खुलासे किए थे. आइए आज उनकी बर्थ एन‍िवर्सरी पर हम आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा था...

मौत की एक रात पहले क्या हुआ था?

Advertisment

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस दिव्या भारती का 5 अप्रैल 1993 को अपने फ्लैट की बालकनी से गिरने से देहांत हो गया था. जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया था. साथ ही हर किसी की आंखे भी नम हो गई थी क्योंकि दिव्या बेहद कम उम्र में अपने फैंस को छोड़कर चली गईं थी. वहीं  कुछ समय पहले दिव्या के साथ फिल्म शोला और शबनम में काम कर चुकी एक्ट्रेस गुड्डी मारुती ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया था. उन्होंने कहा- वो बेहद जिंदादिल थीं.

दिव्या के चेहरे पर थी उदासी

एक्ट्रेस ने उस इंसीडेंट को याद करते हुए बताया- 'दिव्या गोविंदा, साजिद और बाकी लोगों के साथ पार्टी कर रही थीं. वैसे तो वो मस्ती कर रही थीं, लेकिन उनके फेस पर उदासी थी. दिव्या को एक आउटडोर शूट पर जाना था, लेकिन वो जाना नहीं चाहती थीं. उस समय वो साजिद  नाडियाडवाला को डेट कर रही थीं.' उन्होंने कहा- ये वो समय था जब हम शोला और शबनम की शूटिंग कर रहे थे. 4 अप्रैल को मेरा बर्थडे आता है. इसलिए, हम सभी एक साथ पार्टी कर रहे थे. अगले दिन ये हादसा हुआ था. 

दिव्या ने ऊपर से लगाई थी आवाज 

गुड्डू मारुती ने आगे कहा कि 'मैं आइसक्रीम लेने जा रही थी तो सुना कि दिव्या ने ऊपर से आवाज लगाई. मैंने ऊपर देखा तो वो अपने 5वें फ्लोर के फ्लैट की बालकनी पर चढ़कर बैठी थीं. उनके पैर बाहर की और लटके थे. उसने मेरी ओर इशारा किया, मैं डर गईं और कहा ये सेफ नहीं है, अंदर जाओ. उसने कहा कुछ नहीं होता उसे ऊंचाई से डर नहीं लगता था.'

डिजाइनर नीता लुल्ला ने बताई थी मौत की वजह 

एक्ट्रेस के मुताबिक, जब दिव्या की मौत हुई वो बालकनी से झुककर देख रही थीं कि साजिद की कर आई या नहीं. तब उनका  बैलेंस बिगड़ा और वो गिर गई. गुड्डी ने बताया कि दिव्या की मौत के बाद उसकी मम्मी का हाल बुरा था. साजिद तो सदमे में था. वो तो घर पर भी नहीं था जब ये हादसा हुआ. बता दें, दिव्या की जब मौत हुई उस वक्त डिजाइनर नीता लुल्ला उनके घर में मौजूद थीं, उनके मुताबिक एक्ट्रेस की मौत बालकनी से गिरने से हुई थी.

ये भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases 2025: इस हफ्ते OTT मिलेगा मनोरंजन भरपूर, रिलीज होंगी ये फिल्म और वेब सीरीज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Divya Bharti divya bharti death divya bharti death full details Divya Bharti Birthday
Advertisment