'जिसने बनाया बाप को सुपरस्टार, उसका मजाक क्यों?' कॉमेडियन Sunil Pal ने Aryan Khan पर कसा तंज

Sunil Pal on Aryan Khan Web Series The Bads of Bollywood: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कॉमेडियन सुनील पाल ने आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' तंज कसा है.

Sunil Pal on Aryan Khan Web Series The Bads of Bollywood: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कॉमेडियन सुनील पाल ने आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' तंज कसा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Comedian Sunil Pal takes dig at Shahrukh khan son Aryan Khan web series the bads of bollywood

Sunil Pal on Aryan Khan Web Series The Bads of Bollywood

Sunil Pal on Aryan Khan Web Series The Bads of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जी हां, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में आर्यन ने बॉलीवुड की दुनिया को एक सरकास्टिक स्टाइल में पेश किया है. हालांकि, इस शो की आलोचना अब तेज होती जा रही है. इसी बीच अब इस वेब सीरीज को लेकर कॉमेडियन सुनील पाल ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'जिस बॉलीवुड ने आपके बाप को इतना बड़ा सुपरस्टार बनाया, आज उस बॉलीवुड की बुराई आप इस तरह कर रहे हैं!' चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इसपर और क्या कुछ कहा? 

Advertisment

शाहरुख खान पर उठे सवाल

आपको बता दें कि कॉमेडियन सुनील पाल ने हाल ही में 'हिंदी रश' से बातचीत में इस शो की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'जिस बॉलीवुड ने आपके बाप को इतना बड़ा सुपरस्टार बनाया, आज उस बॉलीवुड की बुराई आप इस तरह कर रहे हैं!' 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में खुद शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आए हैं. शो में न सिर्फ शाहरुख, बल्कि बॉलीवुड के कई दिग्गजों का मजाक उड़ाया गया है. हालांकि, शो में शामिल किसी भी कलाकार ने इस पर सार्वजनिक रूप से आपत्ति नहीं जताई है.

'भंसाली जैसा कुछ बना सकते थे आर्यन'

सुनील पाल का मानना है कि आर्यन खान अपने संसाधनों का इस्तेमाल करके कुछ और बड़ा और सम्मानजनक बना सकते थे. उन्होंने कहा, 'आर्यन के पास शोहरत, पैसे और मंच की कोई कमी नहीं थी. वो 5 साल और मेहनत करते तो कुछ ऐसा बना सकते थे, जिसकी तारीफ खुद संजय लीला भंसाली भी करते.'

शो की स्टारकास्ट

वहीं करें आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की तो, इसमें कई नए कलाकारों ने काम किया है. इसमें मुख्य भूमिकाओं में लक्ष्य,
सहर बंबा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मोना सिंह, मनोज पाहवा हैं. इसके अलावा शाहरुख खान, करण जौहर, और इमरान हाशमी जैसे बड़े स्टार्स शो में कैमियो करते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: Twinkle Khanna ने मेला फिल्म को लेकर बताई चौंकाने वाली बात, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi shahrukh khan The Bads Of Bollywood Aryan Khan comedian sunil pal Sunil Pal on Aryan Khan Web Series The Bads of Bollywood
Advertisment