/newsnation/media/media_files/2025/12/14/comedian-sunil-pal-video-viral-2025-12-14-11-19-08.jpg)
Comedian Sunil Pal Video Viral: एक दौर था जब कॉमेडियन सुनील पाल का नाम राजू श्रीवास्तव और एहसान कुरैशी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ लिया जाता था. टीवी शोज और स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए सुनील पाल ने दर्शकों को जमकर हंसाया और खूब नाम-शोहरत कमाई. लेकिन हाल ही में जब वह फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रीमियर पर नजर आए, तो उन्हें देख कई लोग हैरान रह गए.
जी हां, प्रीमियर के दौरान सुनील पाल बेहद साधारण पैंट-शर्ट और पैरों में चप्पल पहने दिखाई दिए. इसके साथ ही उनका वजन भी पहले के मुकाबले काफी कम नजर आया. ग्लैमर और चमक-दमक से भरे इस इवेंट में जहां फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे थे, वहीं सुनील पाल का साधारण लुक सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच ले गया.
ये है मशहूर कॉमेडियन Sunil Pal
— Soniya Deshwal (@ImSoniya24) December 13, 2025
हाल ही में इनको Kapil Sharma की मूवी
"KKSPK 2" के प्रीमियर में देखा गया
साधारण पेंट कमीज, पैरों में चप्पल और सर पर टोपी
और चेहरे पर काम ना मिलने की चिंता और मायूसी
कभी मंच और टीवी पर लोगों को खूब हंसाने वाले कॉमेडियन
आज इनकी हालत किसी बदहाल… pic.twitter.com/ZqLanZfqYr
मुंबई की चमकती रात,
— Ranjan Singh 🇮🇳 (@RanjanSinghh_) December 13, 2025
लाल कार्पेट, कैमरों की फ्लैश लाइट, बड़े-बड़े सितारे और तालियों की गूंज।
इसी भीड़ में एक कोने में खड़ा था Sunil Pal
साधारण पेंट-कमीज़, पैरों में चप्पल, सिर पर पुरानी सी टोपी
चेहरे पर मुस्कान नहीं थी
बस वही पुरानी चिंता और मायूसी
कभी यही शख़्स
मंच पर आते ही… pic.twitter.com/EWZxs0QEzz
सोशल मीडिया पर फैंस ने जताया दुख
सुनील पाल की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई फैंस ने चिंता जताई कि उन्होंने इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम किया और लोकप्रियता हासिल की, इसके बावजूद आज वह इस तरह साधारण हालत में नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उनके वजन घटने को लेकर भी फिक्र जाहिर की.
ये है मशहूर कॉमेडियन Sunil Pal
— खुराफत (@Khuraphat) December 13, 2025
हाल ही में इनको Kapil Sharma की मूवी
"KKSPK 2" के प्रीमियर में देखा गया
साधारण पेंट कमीज, पैरों में चप्पल और सर पर टोपी
और चेहरे पर काम ना मिलने की चिंता और मायूसी
कभी मंच और टीवी पर लोगों को खूब हंसाने वाले कॉमेडियन
आज इनकी हालत किसी बदहाल… pic.twitter.com/LaZ5nKi64V
एक यूजर ने लिखा, 'क्या हालत हो गई है सुनील पाल की.' वहीं दूसरे यूजर ने भावुक होते हुए लिखा, 'साधारण पैंट-कमीज, पैरों में चप्पल, चेहरे पर मायूसी. कभी मंच पर आते ही हंसी का तूफान ले आते थे, आज भीड़ का हिस्सा बनकर खड़े नजर आए.'
पब्लिसिटी स्टंट या सादगी?
हालांकि, कुछ लोगों ने इसे लेकर सवाल भी उठाए और इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी देखने को मिली. कुछ यूजर्स का मानना है कि यह सुनील पाल की सादगी हो सकती है, जबकि कुछ इसे जानबूझकर ध्यान खींचने की कोशिश बता रहे हैं. फिलहाल, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की स्क्रीनिंग से सुनील पाल के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें:धर्मेंद्र की यादों में खोई हुई हैं हेमा मालिनी, शेयर किया इमोशनल कर देने वाला वीडियो ट्रिब्यूट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us