राम-सीता पर जोक्स मारके अमीर हुए मुनव्वर फारुकी...खरीद लिया इतने करोड़ का फ्लैट, कीमत सुन लगेगा शॉक

Munawar Faruqui buys Flat: मुनव्वर फारुकी ने रामायण पर गंदे जोक्स मारकर विवादों में आए थे. हिंदू संगठन ने उनके शोज पर रोक लगाई थी. इस मामले में मुनव्वर जेल की हवा भी खाकर आए थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Munawar faruqui new flat

Munawar Faruqui New Flat: स्टैडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अब एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं. उन्होंने कई रियलिटी शोज में भाग लिया है. फिलहाल, मुनव्वर रातो-रात अमीर होते जा रहे हैं. एक जमाने में उनके जोक्स पर काफी बवाल मचा था. मुनव्वर ने अपने एक शो में रामायण के किस्से सुनाकर भगवान राम और माता सीता पर गंदे जोक्स मारे थे. इसके बाद हिंदू संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और शोज कैंसिल कर दिए गए थे. मुनव्वर को जेल की हवा भी खानी पड़ी लेकिन अब वह एक पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं. हाल में मुनव्वर ने मुंबई में करोड़ों का फ्लैट खरीदकर सुर्खियां बटोर ली हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bigg Boss में हुस्न की बिजली गिराएंगी ये हसीनाएं, सलमान के आगे किसकी बोलती होगी बंद

मुनव्वर फारुकी ने खरीदा आलीशान फ्लैट
मुनव्वर फारुकी को हाल में जान से मारने की धमकी मिली थी. इन सब धमकियों के बीच एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. उन्होंने मुंबई में एक आलीशान फ्लैट खरीद लिया है. मुनव्वर का ये फ्लैट काफी बड़ा और लग्जरी बताया जा रहा है. हालांकि कॉमेडियन का ये फ्लैट अंडरकंस्ट्रक्शन है. लेकिन इसकी कीमत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. 

मुनव्वर के फ्लैट की कीमत उड़ा देगी होश
मुनव्वर फारुकी ने जो फ्लैट खरीदा है वो  मार्कोटेक डेवलपर लिमिटेड के अंडर आता है और इसकी लोकेशन लोधा औरा में है. इस फ्लैट की कीमत 6.09 करोड़ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अपॉर्टमेंट 1,767.97 स्कवायर फीट में फैला हुआ है जिसमें तीन पार्किंग स्पेस है. डॉक्यूमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, मुनव्वर ने 16 सितंबर को इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें 36.6 लाख स्टैम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस करीबन 30, 000 रुपये दी भुगतान की गई है.

मुनव्वर फारुकी के फ्लैट की डिटेल्स
मुनव्वर के फ्लैट जहां है वो एक टॉप 40 स्टोरी टॉवर है. इसमें 3 बीचएके और 4 बीएचके फ्लैट अवेलेबल हैं. फारुकी का ये फ्लैट वडाला में है. ये बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और वडाला मुंबई एयरपोर्ट के नजदीक है.

बिग बॉस 17 विनर हैं मुनव्वर
मुनव्वर फारुकी अपने जोक्स से ज्यादा लव-अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. आयशा खान, नाजीला समेत कई लड़कियों के साथ उनका नाम जुड़ा था. मुनव्वर ने अब तक दो शादियां की हैं. वह एक बेटे के पिता भी हैं. कॉमेडियन होने के अलावा  मुनव्वर लॉक-अप और बिग बॉस 17 के विनर भी रहे हैं.

Munawar Faruqui controversy Munawar Faruqui latest news bigg-boss Munawar Faruqui fans Munawar Faruqui Munawar Faruqui bigg boss
      
Advertisment