/newsnation/media/media_files/T95gWYviK5qAA5EVwNmN.jpg)
/newsnation/media/media_files/eS84U0pcG1HQJWZ9fIPh.jpg)
Nia sharma
टीवी की हॉट क्वीन निया शर्मा इस बार बिग बॉस सीजन 18 का हिस्सा बनने वाली हैं. निया सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से आग लगा देती हैं.
/newsnation/media/media_files/BoRiaznqYNrABGzKqJP0.jpg)
Nyra Banrjee
टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में शामिल नायरा बनर्जी भी इस सीजन में अपनी हॉटनेस से बवाल मचाने आ रही हैं.
/newsnation/media/media_files/7w70qBWFZiAcdCRs6YW3.jpg)
meera deosthale
सीरियल उड़ान की एक्ट्रेस मीरा देवस्थले भी इस बार सलमान खान के शो में अपने हुस्न के जलवे बिखेरने वाली हैं. उन्होंने चकोर के किरदार से खूब वाहवाली लूटी थी.
/newsnation/media/media_files/fF5vp5IMeNdEBzhlKRCF.jpg)
debchandrima singha roy
सुहागन चुड़ैल शो की एक्ट्रेस देब चंद्रिमा सिंह रॉय भी इस बार बिग बॉस में एंट्री करने वाली हैं. पर्दे पर संस्कारी नजर आने वाली चंद्रिमा रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस दिखती हैं.
/newsnation/media/media_files/zfyPs0MF3v4PZkahJbkW.jpg)
sayali salunkhe
छोटे पर्दे की ग्लैम दीवा एक्ट्रेस सायली सोलंकी भी सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट बनकर आने वाली हैं. सोशल मीडिया पर फैंस सायली की बोल्ड तस्वीरों के दीवाने हैं.
/newsnation/media/media_files/HYoFvCrvpKEAaonjGkGc.jpg)
shantipriya
दिग्गज एक्ट्रेस शांतिप्रिया भी बिग बॉस 18 में खिलाड़ी बनकर आएंगी. उन्होंने मिथुन और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. शांतिप्रिया का कहना है कि की उनकी बोलती सलमान खान के सामने बंद हो जाएगी क्योंकि वह भाईजान की बड़ी फैन हैं.
/newsnation/media/media_files/Bt6W75TmRJusnNjHiQlT.jpg)
Chahat Pandey
चाहत पांडे का नाम हर बार बिग बॉस के लिए सामने आता है लेकिन उस बार उन्हें कंफर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा है. चाहत एक्ट्रेस होने के अलावा आम आदमी पार्टी की नेता भी हैं.