'जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा', शानदार अंदाज के साथ दिखाई जाएगी योगी आदित्यनाथ की कहानी, इस दिन हो रही रिलीज

Ajey: The Untold Story of a Yogi Poster Out: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. जी हां, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की लाइफ पर बनी फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. वहीं फिल्म को इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

Ajey: The Untold Story of a Yogi Poster Out: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. जी हां, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की लाइफ पर बनी फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. वहीं फिल्म को इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
cm Yogi Adityanath film Ajey The Untold Story of a Yogi Poster Out movie release on this day

cm Yogi Adityanath film

Ajey: The Untold Story of a Yogi Poster Out: इस समय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है और वो ये है कि सम्राट सिनेमैक्स ने अपनी आने वाली फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को रिलीज करने की घोषणा कर दी है. वहीं खास बात ये है कि यूपी के मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर की गई घोषणा के साथ, प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का एक शानदार पोस्टर भी जारी कर दिया है.

Advertisment

पोस्टर के साथ लिखा गया दमदार कैप्शन 

आपको बता दें कि निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं मेकर्स ने पोस्टर रिलीज करते हुए एक कैप्शन भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया. एक योगी–जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया'. साथ ही शेयर किए इस पोस्टर में फिल्म में लीड रोल निभा रहे अनंत जोशी भगवा कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. 

जन्मदिन पर रिलीज की घोषणा करना क्यों है खास?

वहीं फिल्म निर्माता रितु मेंगी का कहना है योगी आदित्यानाथ का जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है. इस फिल्म के जरिए उन्होंने योगी जी की सांसारिक सुखों को त्यागकर भारत के प्रभावशाली मुख्यमंत्री बनने के सफर को दर्शाया है. इसके साथ ही सीएम योगी के जन्मदिन पर फिल्म रिलीज करना उनके असाधारण जीवन को सम्मान है.

इसके साथ ही परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ इस फिल्म म मुख्या भूमिका में नजर आने वाले हैं. बता दें कि ये फिल्म रविन्द्र गौतम के निर्देशन में बनाई है. फिल्म का निर्माण रितु मेंगी ने किया है. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

आपको बता दें कि मेकर्स ने घोषणा की है कि ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज की जाएगी. इसके पहले मेकर्स ने 26 मार्च को टीजर रिलीज किया था, जिसमें योगी जी के शुरुवाती वर्षों को दिखाया गया.

ये भी पढ़ें: 'राजेश खन्ना मेरे हिप्स के साथ', दिग्गज एक्ट्रेस ने काका की हरकतों के बारे में किया ऐसा खुलासा, जानकर नहीं होगा यकीन

Entertainment News in Hindi CM Yogi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें CM Yogi Aadityanath Cm Yogi Adityanath Birthday Ajey - The Untold Story Of A Yogi Ajey - The Untold Story Of A Yogi first look cm Yogi Adityanath film Ajey: The Untold Story of a Yogi Poster Out
      
Advertisment