/newsnation/media/media_files/2025/06/05/2f7m4gVJGUSxLAC8vPPx.jpg)
cm Yogi Adityanath film
Ajey: The Untold Story of a Yogi Poster Out: इस समय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है और वो ये है कि सम्राट सिनेमैक्स ने अपनी आने वाली फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को रिलीज करने की घोषणा कर दी है. वहीं खास बात ये है कि यूपी के मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर की गई घोषणा के साथ, प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का एक शानदार पोस्टर भी जारी कर दिया है.
पोस्टर के साथ लिखा गया दमदार कैप्शन
आपको बता दें कि निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं मेकर्स ने पोस्टर रिलीज करते हुए एक कैप्शन भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया. एक योगी–जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया'. साथ ही शेयर किए इस पोस्टर में फिल्म में लीड रोल निभा रहे अनंत जोशी भगवा कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं.
जन्मदिन पर रिलीज की घोषणा करना क्यों है खास?
वहीं फिल्म निर्माता रितु मेंगी का कहना है योगी आदित्यानाथ का जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है. इस फिल्म के जरिए उन्होंने योगी जी की सांसारिक सुखों को त्यागकर भारत के प्रभावशाली मुख्यमंत्री बनने के सफर को दर्शाया है. इसके साथ ही सीएम योगी के जन्मदिन पर फिल्म रिलीज करना उनके असाधारण जीवन को सम्मान है.
इसके साथ ही परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ इस फिल्म म मुख्या भूमिका में नजर आने वाले हैं. बता दें कि ये फिल्म रविन्द्र गौतम के निर्देशन में बनाई है. फिल्म का निर्माण रितु मेंगी ने किया है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
आपको बता दें कि मेकर्स ने घोषणा की है कि ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज की जाएगी. इसके पहले मेकर्स ने 26 मार्च को टीजर रिलीज किया था, जिसमें योगी जी के शुरुवाती वर्षों को दिखाया गया.